The Best Intzaar Shayari In Hindi For Lovers

Hi There,


This time we are back with the best Intzaar Shayari in Hindi. Lovers can deeply understand the pain of waiting for someone.

          So if you are also going through the same situation or want to express your pain, then check it out and find out the best Shayari for yourself. 

Also, don't forget to share this amazing Wait Shayari collection with your friends.


Best Intzaar Shayari In Hindi For Lovers



All the way let's get started. 



Best Intzaar Shayari In Hindi



#1
हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा,
जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था।

#2
ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए,
आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए,
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,
रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए।

#3
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।

#4
aksar khushi se teri taraf dekha,
tere baad kisi ki taraf nahi dekha,
soch kar ki tumhara intazar lajmi hai,
tamam umar ghadi ki taraf nahi dekha.

#5
रात देर तक तेरी दहलीज़ पर,
बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई,
ख्वाब ही भेज दिया होता।

#6
Halat Kah Rahe Hain,
Mulakat Nahi Mumkin,
Ummed Keh Rahi Hai,
Thoda Intezaar Kar.

#7
जान दीन्हे काहे मन तोह हंसकर बोले,
तुम सलामत रहो हर रोज के मर्ने वाले,
एखिरी वक़्त बी पुरा पुरा ना किआ वदा-ए-वस्ल,
आप आटे ही रहे मार गे मारन वाले।

#8
मुझे मंज़ूर है इंतज़ार उम्र भर का लेकिन,
मेरी आँखों से वस्ल का वही इक रोज़ तुम देखो।

#9
सुनो बहुत इन्तजार करता हूँ तुह्मारा,
सिर्फ एक कदम बढ़ा दो,
बाकि के फासले मै खुद तय कर लूँगा।

#10
उनका भी कभी हम दीदार करते है ,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर ,
फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है।


shayari on waiting



#11
Zindagi hasin hai zindagi se pyaar karo,
Hain raat toh subah ka intzaar karo,
Wo pal bhi ayega jiska intzaar hai apko
Rab par bhrosa or waqt pe aitbar rakho.

#12
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।

#13
दिल कहता है लौटोगे ज़रूर तुम,
मेरी आँखों के ये आँसू तेरा इंतज़ार करेंगे।

#14
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।

#15
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं,
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख।

#16
Haalaat Kah Rahe Hai,
Ke Ab Mulaqaat Nahi Hogii,
Ummeed Keh Rahi Haii,
Zara Intezaaar Karr.

#17
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।

#18
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।

#19
आँखें भी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त तुझे ही याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार तेरा,
वो तेरा ही इंतज़ार करती हैं,

#20
उनसे मिलने को तरसती हैं आँखें,
तरस तरस कर बरसती हैं आँखें,
बरस बरस कर जब थक जाती हैं आँखें,
तो फिर से मिलने को तरसती हैं आँखें।


waiting quotes in hindi



#21
Sath Agar Doge To Muskurayeinge Jarur,
Pyar Agar Dil Se Karoge To Nibhayeinge Jarur,
Raah Mein Kitne Bhi Kaante Kyun Na Ho,
Aawaz Agar Dil Se Doge To Aayeinge Jarur.

#22
ऐ मुत उनहिन भुलाये हुए ज़माने गुजरे,
आ जा के ज़हीर खाये हुए ज़माने गुजरे,
ओ जाने वाले आ के तेरे इंतेजार में,
रस्ते को घर बनै जमें गूजर गाये।

#23
ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गए आये जो ख्वाब में।

#24
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करू,
वो तो खुशबू है कैसे गिरफ्तार करू,
उसकी मोहब्बत में मेरा हक नही लेकिन,
दिल करता है की आखरी साँस तक उसका इन्तजार करू।

#25
.इंतजार रहेगा तु आ ना आ,इरादे का पक्का हूँ ऊपर से आशिक भी तेरा हूँ,
सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है।

#26
Kaun kehta hai ishq me bas ikraar hota hain,
Kaun kehta hai ishq me bas inkaar hota hain,
Tanhai ko tum bebasi ka naam na do,
Kyuki ishq ka dusra naam hi intezaar hota hai

#27
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझ से मिलने के,
न दिल ठहरता है न इंतज़ार रुकता है।

#28
सिर्फ और सिर्फ तुम्हे ही चाहेंगे हम,
कयामत तक सनम तुझे ही प्यार करेंगें।

#29
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।

#30
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले,
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले।


Intzaar Shayari




Also, Read Dard Bhari Shayari...



Waiting Quotes In Hindi




#1
Chorr Diya hamne uska intezaar karna hamesha k liye,
Jise Mohabbat ki Qadar nahi usko DUA o mai kya mangna.

#2
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे।

#3
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।

#4
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों होती है,
जो नही मिलता उसी से मोहब्बत क्यों होती है,
कितने खाएं है धोखे इस मोहब्बत की राहों में,
फिर भी आँखों उसी के इंतज़ार में क्यों रोती हैं।

#5
शाम है बुझी बुझी वक्त है खफा खफा,
कुछ हंसीं यादें हैं कुछ भरी सी आँखें हैं,
कह रही है मेरी ये तरसती नजर,
अब तो आ जाइये अब न तड़पाइये।

#6
Bheed Itni To Na Thi Shahr Ke Bazaaron Mein,
Mujhe Khone Wale Tune Kuch Der To Dhoonda Hota.

#7
राते भर जगते रहनी के सिला है शयाद,
तेरी तसवीर सी महताब में आ जाति है।
ना कोई वडा ना कोई यकेन ना कोई उमीद,
मगर हमीं तोहे तेरा इंतेजार कर्ण था।

#8
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता।

#9
उस अजनबी से तुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर भी चाहत का इन्तजार कतु है,
उसे पाना नही मेरी किश्मत में सायद,
फिर भी हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है।
इंतजार शायरी

#10
इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

#11
Life is not just waiting for someone,
Who is made for you,
But life is living for someone,
Who lives because of you.


intzaar status



#12
उनका वादा है के वो लौट आएंगे,
इसी उम्मीद पर हम जीए जायेंगे,
यह इंतज़ार भी उन्हीं की तरह प्यारा है,
कर रहे थे कर रहे हैं और किये जायेंगे।

#13
तुमसे ही मेरी उम्मीदें हैं,
आ जाओ जल्दी अब ना करो देरी,
तुम बिन अधूरी है मेरी दुनिया,
तुमसे ही पूरी होगी हर कमी मेरी।

#14
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।

#15
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता।

#16
इशक के दरद ही कुछ ऐसे हैं,
लोग जान दे देते हैं मगर इंतजार नहीं करते।।

#17
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।

#18
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।

#19
इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा।

#20
हम ठहर भी जायेंगे राह-ए-जिंदगी में,
तुम जो पास आने का इशारा करो,
मुँह को फेरे हुए मेरे तकदीर सी,
यूँ न चले जाइये अब तो आ जाइये।


wait quotes



#21
Khush Naseeb Hote Hain Badal Jo,
 Door Rehkar Bhi Zameen Par Baraste Hain,
Aur Ek Bad Naseeb Hum Hain Jo,
 Ek He Duniya Mein Rehkar Bhi Milne Ko Taraste Hain.

#22
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है।

#23
Badi mushkil mein hoon kaise izhar karoon,
Wo to khshboo hai use kaise girftar karoon
Uski mohabbt par mera haq nahi lakin
Dil kehta hai aakhri saans tk uska intizar karu.

#24
क्या करे जब किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके,
इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये!

#25
तेरा रस्ता देख देखकर,
महीनों गुज़ार लिया है हमनें,
जल्द खत्म हों इंतज़ार की घड़ियां,
तुमसे बेइंतेहा प्यार किया है हमनें।

#26
एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।

#27
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ,
उस ने सदियों की जुदाई दी है।

#28
Meri Mohabbat pe AITBAR to KIYA hota ,
ae JAAN kisi AUR ke HONE se pehle MERA intezaar to kiya hota .

#29
आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं,
क्या जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ।

#30
बड़ा अरमान था तेरे साथ जीवन बिताने का,
शिकवा है बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है बस तेरे आने का.


waiting for you quotes



#31
मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।

#32
Tamanna Phir Machal Jaaye Agar Tum Milne Aa Jaao,
Ye Mausam He Badal Jaaye Agar Tum Milne Aa Jaao,
Mujhe Gam Hai Ki Meine Zindagi Mein Kuch Nahi Paaya,
Ye Gam Dil Se Nikal Jaaye Agar Tum Milne Aa Jaao.

#33
फिर बैठे बैठे वादा-ए-वस्ल उस ने कर लिया,
फिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतज़ार का।

#34
तेरे इंतज़ार का ये आलम है,
तड़प्ता है दिल आखें भी नम है,
तेरी आरज़ू में जी रहे है,
वरना जीने की ख्वाहिश कम है।

#35
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है।

#36
तेरे आने की राह में बैठे बैठे,
मैं इंसान से पत्थर बन गया,
बेसब्र आँखे खुली रहीं हमेशा,
इन्तज़ार ही मेरा मुक़द्दर बन गया।

#37
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।

#38
वो आ रहे हैं वो आते हैं आ रहे होंगे,
शब-ए-फ़िराक़ ये कह कर गुज़ार दी हम ने।

#39
यकीन ही उठ गया, इस राह को अब तो छोड़ दे ग़ालिब.
मगर इश्क में रिवाज हो गया कि, इन्तजार कयामत तक होता है।

#40
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।


waiting for someone quotes



#41
जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
जूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।

#42
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है,
आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे,
तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।

#43
Tere Bina Kaise Guzareingi Ye Raatein,
Tanhai Ka Gum Kaise Saheinge ye Raatein,
Bahut Lambi Hai Ghadiyan Intezaar Ki,
Karwat Badal-Badal Kar Kategi Ye Raatein.

#44
टूटी जो आस जल गये पलकों पे सौ चिराग़,
निखरा कुछ और रंग शब-ए-इंतज़ार का मुमताज़ मिर्ज़ा।

#45
क्या माँगु खुदा से आप को पाने के बाद,
किसका करू इंतेज़ार ज़िंदगी मे आपके आने क बाद,
क्यू प्यार पे जान लूटते हैं लोग,
आज मालूम हुआ हैं आप को पाने के बाद।

#46
Hath ke lakiro par aitbar kar lena,
Bharosa ho to kisi se pyar kar lena,
Khona pana to nasibo ka khel hain,
Khushi milegi bs thoda intjar kr lena.

#47
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,
मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,
क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।

#48
जल्दी लौट आओ मेरे महबूब,
ज़िन्दगी का हर फसाना तेरे नाम कर दिया है,
तड़प रही हूँ तेरे इंतज़ार में,
तेरी चाहत ने मुझे बेकरार कर दिया है।

#49
आ जाओ के, तुम्हें अब भी याद करते है,
ज़िंदगी से जयादा तुम्हें प्यार करते है। 

#50
आदतन तुमने कर दिए वादे,
आदतन हमने ऐतबार किया,
तेरी राहों में हर बार रूककर,
हमने अपना ही इंतज़ार किया। 

wait quotes in hindi



Also, Read Sad Quotes In English...


I hope you like best Intezaar Shayari in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions

                  Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends.

If you have some adorable Shayari on waiting in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.

Thanks,
Have a great day!

Now tell me which one Shayari you like the most?

0 Comments