Shayari On Time - The Best Waqt Shayari In Hindi

Are you looking for some mind-blowing Best Waqt Shayari in Hindi? If yes then you are in right place. And you can find here Best Shayari on time. Sometimes our time runs out of time at that time you can read these Time Shayari.

 I bring for you the best ever Waqt Shayari in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself. 

Let's get started.



Shayari On Time In Hindi




#1
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन ,
बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही ख़राब चल रहा हूँ।



waqt shayari



#2
दुनिया समझती है बेकार जिसे,
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे, समय भी बदल जायेगा।

#3
कितना चालक है मेरा यार भी,
उसने तोहफे मे घडी तो दी है,
मगर कभी वक़्त नहीं दिया।

#4
हर संस्कार सिखलाता है,
कौन अपना कौन पराया,
ये सब वक्त बतलाता है।

#5
दुनिया पे ऐसा वक़्त पड़ेगा कि एक दिन,
इंसान की तलाश में इंसान जाएगा,
फ़ना तुम ने वो वक्त कहां देखा जो गुजरता ही नहीं,
दर्द की रात किसे कहते हैं तुम क्या जानो।

#6
 वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।

#7
ना तो तुम बुरे सनम, ना ही हम बुरे हैं,
कुछ किस्मत बुरी है और कुछ वक्त बुरा है।

#8
 बड़ी शिद्दत से हो वो.. मुहब्बत अब कहां मिलती हैं,
अब तो दो पल वक़्त गुज़रना हो तो.. बस ख़रीद लेते हैं इश्क़।

#9
लोग कहते हैं वक्त किसी का गुलाम नही होता,
फिर क्यूँ थम सा जाता है ग़मों के दौर में।

#10
आप के दुश्मन रहें वक़्त-ए-ख़लिश सर्फ़-ए-तपिश,
आप क्यों ग़म-ख़्वारी-ए-बीमार-ए-हिजराँ कीजिये।

#11
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले।

#12
वक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरत,
चाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता।

#13
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।



waqt shayari in hindi



#14
ए बुरे वक़्त
ज़रा अदब से पेश आ ,
वक़्त ही कितना लगता है,
वक़्त बदलने में।

#15
Kisi ki kya mazal thi jo koi hame kharid sakta,
hum to khud hi bik gaye khariddar dekhke.

#16
vaqt rahtā nahīñ kahīñ Tik kar ,
aadat is kī bhī aadmī sī hai.

#17
Bura h๏ waqt t๏ sab aazɱane lagte hain,
Bad๏ Ҝ๏ ch๏te bhi aanҜh diҜhae lagte hain,
Naye aɱeer๏ Ҝe ghar bh๏๏l Ҝer ɱat jana,
Her eҜ cheez Ҝi Ҝeeɱat batane lagte hain.

#18
वक्त ऐसे-ऐसे दिन दिखा रहा है,
अपने पराए का भेद बता रहा है।

#19
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,
डरिए समय की मार से क्योकि,
बुरा समय किसी को बताकर नही आता।

#20
होती है महसूस तेरी मौजूदगी हर पल,
तू हर वक्त मुझमें शुमार सा है,
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसें,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है।

#21
ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।

#22
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना.

#23
Selfie nikaalna to seconds ka kaam hai,
 Waqt to Image banane Me lagta h

#24
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो,
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।

#25
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं।






Shayari On Waqt In Hindi



#1
Tohmate to lagti rahi Roj nayi nayi hum per,
Magar jo sabse hasi ilzam tha woh tera nam tha.



waqt par shayari



#2
sub.h hotī hai shaam hotī hai ,
umr yūñhī tamām hotī hai.

#3
तब सर में किसी का हाथ नहीं होता,
जब वक्त हमारे साथ नहीं होता।

#4
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता हैं।

#5
इस जमाने में वफ़ा की तलाश ना कर मेरे दोस्त,
वो वक़्त और था जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते।

#6
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नही छूटा करते,
वक्त की शाख से लम्हे नही टूटा करते।

#7
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की,
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख।

#8
घड़ी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक-टिक कहती है,मगर,
ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है।

#9
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.

#10
बुरा वक्त आपको जिन्दगी के,
उन सभी सच से सामना करवाता हैं,
जिनका आपको अच्छे समय में,
कभी भी ख्याल नहीं आता हैं।

#11
Hum na Badlenge Waqt ki raftar ke saath,
Jab bhi milenge Andaz purana Hoga.

#12
sadā aish daurāñ dikhātā nahīñ ,
gayā vaqt phir haath aatā nahīñ .

#13
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।



waqt shayari 2 lines



#14
गधा भी शान से झूमता है,
समय का पहिया जब,
उसके पक्ष में घूमता है।


#15
समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे।

#16
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।

#17
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक़्त ने,
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानीयाँ ले गया।

#18
जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द,
उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले।

#19
कुछ नाकामयाब रिश्तों में पैसे नहीं,
 बहुत सारी उम्मीदें और वक्त खर्च हो जाते हैं।

#20
बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं।

#21
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

#22
Zindagi se hum apni kuch udhhar nahi lete,
Kafan bhi lete he to apni Zindagi dekar.

#23
jab aa jaatī hai duniyā ghuum phir kar apne markaz par ,
to vāpas lauT kar guzre zamāne kyuuñ nahīñ aate .

#24
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ,
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ।



Shayari On Time Change



#1
बड़े से बड़ा सूरमा भी हार जाता है,
वक्त जिसके खिलाफ हो जाता है।



bura waqt shayari



#2
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया,
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया।

#3
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी।

#4
कोशिश हजार की कि इसे रोक लूँ मगर,
ठहरी हुई घड़ी में भी ठहरा नहीं ये वक्त।

#5
वक़्त मेरी तबाही पे हँसता रहा,
रंग तकदीर क्या क्या बदलती रही।

#6
वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे।

#7
आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं,
पता नहीं गलती किसकी हैं,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं।

#8
Woh mera sab kuch he bas mera mukaddar nahi,
Kash woh mera kuch bhi na hota sirf mukaddar hota.

#9
ye mohabbat kā fasāna bhī badal jā.egā ,
vaqt ke saath zamāna bhī badal jā.egā .

#10
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की,
ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है।

#11
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे,
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था,
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते,
जब वक्त ही मेरे साथ ना था।

#12
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।



waqt status in hindi



#13
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा,
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में।

#14
लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा,
 पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।

#15
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

#16
कुछ वक़्त ख़ामोश होकर देखा ,
लोग सच में भूल जाते हैं।

#17
हमारी ही करनी, हमें ही दिखाता है,
जब समय का चक्र घूम कर आता है।



waqt status





I hope you like our Best Shayari on Time in Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, and Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari.

Also, don't forget to share this amazing Shayari with your friends.
If you have some adorable Shayari in Hindi, don't forget to share them with us.

Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!

Now tell me which one of the best Shayari you like the most?

0 Comments