This time we are back with an amazing collection of Good Morning Shayari In Hindi. These morning quotes will give you fresh Excitement along with the first sunlight of the morning. So here I bring to you the best Morning Shayari in Hindi.
So just check it out and find out the best Good Morning Shayari in Hindi for yourself.
Let's get started.
Good Morning Shayari in Hindi
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है।
Good Morning Dosto.
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता हो।
इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है जिस पर लोगों की नज़र होती है,
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की नजर होती है।
अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो समझो तुम कामयाब हो गए।
दुनिया का सबसे खूबसूरत music आपकी अपनी heartbeats है,
क्योँकि इसे खुद भगवन ने compose किया हैं, इसलिए हमेशा दिल की सुनो।
सुप्रभात।
ना फिसलो इस उम्मीद में की कोई तुम्हे उठा लेगा,
सोच कर मत डुबो दरिया में की कोई तुम्हे बचा लेगा।
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनो का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हे मुसीबत में हर कोई यहाँ मज़ा लेगा।
मंजिल मिल ही जाएगी एक दिन, चाहे देर से ही मिले,
मगर नादान तो वो लोग हैं जो घर से निकलते ही नहीं।
हर कल जिंदगी जीने का दूसरा मौका है,
जीवन का उद्देश्य है उद्देश्य भरा जीवन है।
सुप्रभात।
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले ,
हम कहां है और किधर बढ़ रहे है, जानना जरूरी है।
कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये कब जिंदगी की आखरी शाम,
माटी कहे कुम्हार से तू क्या रोंदे मोये,
एक दिन ऐसा आएगा में रौंदूंगी तोए।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में , उसकी झोली कभी खाली नही होती।
GOOD MORNING
अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो,
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है।
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाये,
सुप्रभात।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाए।
चेहरे पर हो मुस्कान आपके इतनी ,
की आपके सारे दुश्मन मरीज़ हो जाए।
Good Morning Shayari.
इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर, जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये।
सुप्रभात।
हर दिन लाए आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
परिवार घड़ी की सूइयो जैसा होना चाहिये कोई छोटा हो,
कोई बड़ा हो, कोई स्लो हो, कोई फास्ट हो,
पर जब किसी के 12 बजाने हो तो सब साथ हो सुप्रभात।
किसी का पैगाम प्यार से पढ़ना सिखो किसी के चाहत का एहसास करना सिखो,
कोई दिल से कर रहा हो आपको याद तो उसे परेशान मत किया कीजिये । सुप्रभात।
परवाह, आदर और थोड़ा समय,
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं।
Good Morning.
खाव्हिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।
जीवन मिलना तो भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना,
ये अच्छे कर्मो की बात है ।
इज़्ज़त से बढ़ कर कुछ नहीं, मोहब्बत भी नहीं।
मायूस नहीं होना चाहिए, ज़िन्दगी कही से भी शुरू हो सकती है।
सुप्रभात।
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
गुड मॉर्निंग।
इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर, जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये।
सुप्रभात।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह,
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में।
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले ,
हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है, जानना जरूरी है।
अच्छाई की पहेचान करने मे वक्त लगता है,
जबकि बुराई की पहेचान तुरंत हो जाती है। सुप्रभात।
सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना,
के साथ सुबह की नमस्कार सुप्रभात।
कुछ लोग मेरी ज़िंदगी में खुशबू की तरह है,
रोज़ महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते।
वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है ,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
सेवा सभी की करिये मगर,आशा किसी से भी ना रखिये
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नही।
GOOD MORNING
संघर्ष में बस इतना याद रखो या तो जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।
अच्छे लोगो में एक खास बात होती है वो बुरे वक़्त में भी अच्छे होते है।
गुड मॉर्निंग।
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा ,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा।
खुशियां इकट्ठी करते-करते उम्र बीत गयी
अब जाकर पता चला, कि खुश तो वह लोग थे जो खुशियां बाँट रहे थे।
बिन बुलाए ना जाने क्यों सुबह चाय के साथ तेरी यादें,
भी चली आती है गुड मॉर्निंग।
ताजी़ हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
खुशियों भरा पल तेरे नाम करते है तेरे हर मुस्कुराहट को सलाम करते है,
हो जाये तेरे जिंदगी मे फुलो की बरसात यही दुआ हम सुबह शाम करते है। सुप्रभात।
संतोष ही सबसे बड़ा धन है जिसके पास संतोष है,
वह स्वस्थ है, सुखी है और वही सबसे बड़ा धनवान है।
Good Morning.
बे वजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
ज़िंदगी एक खूबसूरत जंग है..बस जारी रखिये।
अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं,
जिंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में,
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे, जो अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए।
जीयो तो फूलो की तरह बिखरो तो ख़ुशबू की तरह, क्योंकि ज़िंदगी सिर्फ़ दो पल की है।
"अहंकार" और "संस्कार" अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को झुका कर ( नीचा दिखा कर) प्रसन्न होता है,
संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुक कर दूसरों को सम्मान देने में आनंदित होता है। सुप्रभात।
सुलझा हुआ मनुष्य वह है,
जो अपने निर्णय स्वयं करता है,
उन निर्णयो के परिणाम के लिए ,
किसी दूसरे को दोष नही देता।
एक अच्छा दिन और एक बुरा दिन केवल आपके नजरिये का अंतर होता है।
कोशिश करो जिंदगी का हर लम्हा,
अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर,
अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती है। सुप्रभात।
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
ठंडी हवाये आपके साथ हो हर पल आपके लिये खास हो,
दुआ है मेरी ये खुदा से सारी खुशिया केवल आपके पास हो। सुप्रभात।
हे ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है जिन लम्हों में,
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों वो लम्हे कभी खत्म ना हों।
सुप्रभात।
कुछ हंसकर बोल दो, कुछ हंसकर टाल दो,
परेशानियां तो बहुत हैं, वक़्त पर दाल दो।
जब तक साँस है, “टकराव” मिलता रहेगा,
जब तक रिश्ते हैं, “घाव” मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दे।
अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है ..तो गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा।
GOOD MORNING.
किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो,
क्योंकि किसी ने कहा है जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में ख़ुशबू अक्सर रह जाती है।
बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारो से प्राप्त होता है।
परायो को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं, जितना अपनों को अपना बनाये रखना।
सुप्रभात।
एक पल के लिए ही सही किसी और के चेहरे मुस्कान बन कर तो देखो,
दिल को बहुत सुकून मिलेगा। Good Morning.
हर सुबह उठकर सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद दीजिये कि ईश्वर ने हमें आज का यह दिन दिया है,
इस दिन हम फिर से जिंदगी की एक नयी शुरआत कर पाएंगे।
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर,
स्वयं को हल्का करें क्योंकि ऊंचा वही उड़ता है,
जो हल्का होता है सुप्रभात।
आपको हर सुबह डिटर्मिनेशन के साथ उठाना होगा ,
सबको हँसना कोशिश है मेरी सभी खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले कोई मुझे पागल समझे सबको याद करना आदत है मेरी। सुप्रभात।
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो मुमकिन है, कोई अच्छे नजर आ जाये।
सुप्रभात।
अच्छे रिश्तों को,वादों और शर्तों की जरुरत नहीं होती,
.बस दो खूबसूरत लोग चाहिए एक निभा सके और दूसरा उसको समझ सके।
दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देगे।
उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती, जल्दबाज़ी में हमें ही उसे छोड़ देते है।
वक़्त का काम तो गुजरना है, बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो सुकर करो। सुप्रभात।
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से,
बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे।
Good Morning Shayari.
रिश्ते विनम्रता से निभाए जाते हैं छल-कपट से नहीं।
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह-सुबह और,
हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते हैं। सुप्रभात।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों। सुप्रभात।
एक दुआ मांगते है खुदा से खुशिया मिले आपको हमेशा के लिये,
आपके सपने हमेशा हो पुरे मुस्कुराता रहे आपका दिल सदा के लिये। सुप्रभात।
विचार एक जल की तरह है आप उसमें गंदगी मिला दो तो,
वह नाला बन जायेगा अगर उसमें सुगंध मिला दो तो वह गंगाजल बन जायेगा।
Good Morning! have a nice day.
एक परवाह ही बताई है कि ख्याल कितना है,
वरना कोई तराजू नहीं होता .रिश्तों में।
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है जिसके इरादों में हौसले की मिठास है,
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है ,उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ ” गुलाब ” है।
GOOD MORNING.
ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत लम्हा :जब आपका परिवार आपको,
दोस्त समझने लगे और आपका दोस्त,आपको अपना परिवार।
मुट्ठी दुआओं की माता-पिता ने चुपके से सिर पर छोड़ दी,
खुश रहो कहकर और हम, नासमझ, जिंदगी भर,
मुक़द्दर का अहसान मानते रहे। सुप्रभात।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ दुआ के आलावा और क्या दे ,
ऊपर वाला हजार खुशिया दे आपको।
सहनशील लोग कमजोर नहीं होते। सहनशीलता मजबूत लोगों की निशानी है।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।
सुप्रभात।
एक खूबसूरत सोच मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका।
सु-प्रभात।
खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी ख्वाहिशों से भरा हो,
हर पल जो सपने तुम देखा करो वो सारे सपने पुरे कर दे आनेवाला कल -सुप्रभात।
जिंदगी जो शेष है बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष ह। सुप्रभातम।
ज़िंदगी जो शेष है बस वही अब विशेष है।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है,
वक़्त आपका है, चाहो तो सोना बना लो,
और चाहो तो. सोने में गुज़ार दो।
आज़ाद रहिए विचारों से, लेकिन बँधे रहिए संस्कारो से।
अपनी उम्र और पैसों पर कभी भी घमंड मत करना,
क्योंकि जो चीजें गिनी जा सकती है,
वो यकीनन खत्म हो जाती है। सुप्रभात।
हर रिश्ते को समय दीजिये,
क्या पता कल जब आपके पास समय हो तो वो रिश्ता ही न हो।
जरुरी नहीं कि हमारी तारीफ हर शक्श करे। लेकिन कोशिश यह रहे कि कोई बुराई न करे।
हर सुबह उठकर यह प्रार्थना करो कि हे प्रभु, रात सुख की बीत गई, दिन निकला है,
मेरी वाणी से, मेरे ह्दय से, मेरी ऑंखों से, मेरे हाथों से किसी का बुरा ना होवे।
रात गयी फिर सुबह आयी ठंडी हवा ने आपकी याद दिलायी,
आंखो ने याद किया उस हवा को जो तुम्हे छू कर यहा आयी सुप्रभात।
भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
ताक़त की ज़रूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो वरना,
दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफ़ी है।
भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते,
लेकिन असम्भव को सम्भव बना देते है।
सुप्रभात।
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।
Good Morning.
जब लड़ाई अपनों से हो तो हार जाना ही बेहतर होता है,
अपनों से आप यदि लड़ाई जीत भी गए तो रिश्तों को हमेशा के लिए खो देंगे।
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता है। सुप्रभात।
भरी रहे खुशियो से आपका पल आपका हर दिन सुहानी रहे,
आप जिंदगी मे इतना खुश रहो कि ख़ुशियाँ आपकी दिवानी रहे । सुप्रभात।
क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते है,
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है,
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है । आपका दिन शुभ हो।
ख़ुद को वक़्त दो आपकी पहली ज़रूरत आप ख़ुद हो।
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक की उसको किया नहीं जाता। सुप्रभात।
कितने दूर निकल गए ,
रिश्तों को निभाते निभाते ,
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते।
हर सुबह हमको यह एहसास कराती है ,
I hope you like our best Good Morning Shayari in Hindi. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to SHARE these Good Morning Quotes along with your friends.
Stay Tuned.
Thanks
Have a great day!
Now tell me about your favorite Morning quotes in the comment section below?
0 Comments