131+ Wedding Anniversary Wishes For Couples In Hindi

 Looking for the Best Wedding Anniversary Wishes For Couples In Hindi? If yes then you are in right place. Here I bring you the best collection of coolest Wedding Anniversary Wishes. And I'm sure you gonna love this. 

The Wedding Anniversary is one of the most memorable days in one's life. On that special day, we wish the couple's a bright year ahead. 

So just check it out and find out the best Marriage Anniversary Wishes in Hindi for your loved ones.


Let's get started.



Wedding Anniversary Wishes For Couple 



चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन। 
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

आपके शादी की सालगिरह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाये
आप दोनों हमेशा साथ रहें और उम्र भर यूँ हीं मुस्कुराएँ। 

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, 
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो, 
शादी का दिन मुबारक हो।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे। 

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, 
 वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, 
 शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे। 

Happy Wedding Anniversary
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।



wedding anniversary wishes





आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ। 
Happy Marriage Anniversary

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए,
हैप्पी एनिवर्सरी। 

हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, 
आप दोनों के लिए तहे दिल से, शादी की सालगिरह की बधाईयाँ। 

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले।

फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें,
देखो कितनी प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे। 

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल। 
हैप्पी एनिवर्सरी।

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो। 

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
 कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है। 

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो। 

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।



marriage anniversary wishes



आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हम को याद करे ना करे,
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी। 

HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY. 
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको। 

आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे,
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
Happy marriage anniversary. 

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर। 
Happy Wedding Anniversary. 

बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
 खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग। 
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
सालगिरह मुबारक। 

दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।

ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है,
आप दोनों को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है। 
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदियां कम ना हो। 
सालगिरह मुबारक। 

शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदियां कम ना हो। 
सालगिरह मुबारक। 



happy anniversary wishes



बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग। 



Wedding Anniversary Wishes For Parents



विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं। 

थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ। 

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक। 

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं। 

शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको। 
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार। 

आप दोनों हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं। 
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY. 

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है,
ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले, 
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें, 
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले। 
सालगिरह की शुभ कामनायें। 



marriage anniversary message



आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, 
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है। सालगिरह मुबारक। 

Zindagee Kee Kuchh Khaas Dua Lelo Hamase,
Saalgirah Par Kuchh Najaraane Lelo Hamase,
Bhar De Rang Jo Aapake Jeevan Ke Palo Mein,
Aaj Vo Pyaaree Mubaarak Baad Le Lo Hamase .

एक-दूसरे के साथ आप दोनों हसीन जिंदगी बिताइए,
जैसे आपने अब तक प्यार निभाया है, यूँ हीं प्यार लुटाइए। 

इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
शुभ सालगिरह।

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, 
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो, 
सालगिरह मुबारक हो। 

दिलों के मेल से बनता है ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। 
हैपी ऐनिवर्सरी। 

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।



happy wedding anniversary



आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे। 
Happy Wedding Anniversary. 

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
शुभ सालगिरह।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, 
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
 भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, 
सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। 
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

Aapakee Jodee Kee Raunak Salaamat Rahe,
Aapaka Ghar Mein Khushiyon Se Aabaad Rahe,
Na Aae Jindagee Mein Koee Gam,
Mubaarak Ho Aapako Shaadee Kee Saalgirah.

आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के अजीज रहें,
हर सुख-दुःख में एक-दूजे के करीब रहें। 

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए – नए सपने दिखाए। 
हैप्पी एनिवर्सरी। 

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 



wedding anniversary message



ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मिल जो गए, 
खवाइशें पूरी हो गई शादी की सालगिरह मुबारक हो।






Wedding Anniversary Wishes For Friends





गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं,
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको। 

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं। 
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY. 

शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, 
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
 दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, 
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम। 
Happy Wedding Anniversary

Raho har hal me khush haal Happy Anniversary
Haseen logon ke haseen pal Haseen palon ki roshniyan
Aap dono ke liye tahe dil se Shaadi ki saalgirah ki badhaiyan.

Is Shaadee Kee Saalgirah Par Dua Hai Hamaaree,
Ye Saat Pheron Ka Rishta Saat Janmo Tak Gahara Ho,
Na Kabhee Aap Roothe Na Kabhee Vo Roothe,
Thodee Nok-Jhonk Aur Dher Saara Pyaar Ho. 

आपके साथ ने जीवन का खूबसूरत रूप दिखाया,
खुदा का शुक्र है, जो उसने मुझे आपका साथी बनाया। 



happy wedding anniversary wishes



हसीन लोगों के हसीन पल हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।

जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें,
 यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। 
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY. 

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और,
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

बहुत बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
Happy Anniversary sweetheart. 

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार। 
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary. 

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं, 
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
 इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना, 
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं। 
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाये। 



happy marriage anniversary wishes



Ye Teree Mohabbat Ka Asar Lagata Hai,
Dariya Bhee Mujhako Samandar Lagata Hai,
Ehasaas Hee Bahut Hai Tere Hona Ka,
Mera Ghar Duaon Se Bhara Lagata Hai.
Saalgirah Mubaarak. 

आपका जिंदगी में आना हमें खुशनसीब बना गया,
पत्नी के बिना जिंदगी अधूरी है यह समझ आ गया। 

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी के हम सफ़र को सालगिरह की शुभ कामनाएं।

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो। 

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। 
सालगिरह मुबराक। 

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको। 
सालगिरह मुबारक। 

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और,
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।



shadi ki saalgirah



आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।




Wedding Anniversary Wishes Images




फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों बधाईं।

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं


आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक,
 सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये। 
Happy Marriage Anniversary. 

बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई,
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई,
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया,
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई। 

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि, 
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।  
शादी की सालगिरह मुबारक हो। 

बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग,
शादी की सालगिरह मुबारक। 

Aapake Jeevan Mein Pyaar Kee Barasaat Hotee Rahe,
Oopar Vaale Kee Krpa Barasatee Rahe,
Donon Milakar Jeevan Kee Gaadee Yoon Hee Chalaate Rahe,
Shaadee Kee Saalgirah Mubaarak Ho.

आपके जैसा खूबसूरत जीवनसाथी पाकर मैं अब भी इतराता हूँ,
क्योंकि सुख हो या दुःख आपको हमेशा साथ खड़ा जो पाता हूँ। 

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। 
हैपी ऐनिवर्सरी। 



wedding anniversary wishes for husband



सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी। 

आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ। 

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी। 

इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ,
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे। 
Happy Marriage Anniversary. 

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें। 

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं, 
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं,
 छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको,
 क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं। 
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। 
हैपी ऐनिवर्सरी। 

"आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

तुम्हारा जीवन संगिनी बनना, मुझे एक खूबसूरत साथी दे गया,
खुशियाँ ढेरों आई तुम्हारे साथ, वक्त तन्हाई को साथ ले गया। 



marriage day wishes



चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो,
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे,
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे।

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। 

आप दोनों हमारे अजीज है,
जो खुशियों में रंग भरते है,
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है। 
सालगिरह मुबारक। 

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे। 
हैपी ऐनिवर्सरी। 




Wedding Anniversary Wishes For Husband




शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

आपकी जोड़ी रबने,
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई,
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां। 

हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।



wedding anniversary wishes for wife



फूल से तुम महकते हो, दिल तुम्हारा आबाद है ना, 
चाँद से तुम चमकते हो, रूह तुम्हारी शाद है ना, 
आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना।
 हैप्पी एनिवर्सरी"फूल से तुम महकते हो। 

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास। 

महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें। 

ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे,
जिंदगी में कोई गम ना हो। 

शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदियां कम ना हो। 
सालगिरह मुबारक। 

जब तुम मेरी हुई मैं थोड़ा मगरूर हो गया,
तुम्हारे इतने करीब आया, कि सबसे दूर हो गया। 

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक।

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको। 

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
हैप्पी एनिवर्सरी। 

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।



marriage anniversary status



आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक। 

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया,
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया,
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान। 

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
 स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता, 
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता।
 Happy Wedding Anniversary. 



See More Romantic Shayari For Wife In Hindi...


I hope you like our best  Wedding Anniversary Wishes For Couples. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media. 

So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.                 

                  Also, do not forget to SHARE these Wishes along with your friends. 

Stay Tuned.

Thanks

Have a great day

Now tell me about your favorite Wishes in the comment section below?


0 Comments