If you are looking for the Best Emotional Shayari In Hindi (2021). Then you are in the right place. Here we have the best collection of Emotional Shayari.
Emotion is a strong feeling of a conscious mental reaction such as happiness, sadness, love, anger, fear, etc. So in this post, I bring you the best ever emotional Shayari In Hindi. And here you can find out the best quotes which you loved.
So just check it out and find out the best Shayari for yourself.
Let's get started.
Best Emotional Shayari In Hindi
कभी ज़िन्दगी एक पल में गुज़र जाती है
कभी ज़िन्दगी का एक पल भी नहीं गुज़रता
किसी की याद मे इतना उदास ना हुआ कर ऐ दोस्त,
लोग नसीब से मिलते है उदासीयो से नही।
आसमान से ज़मीन पर तेरे लिए हम उतरेंगे,
बिगड़े हैं नज़र में तेरी तो हम सुधरेंगे,
परिस्थिति चाहे कैसे भी हो दोस्त,
दोस्ती की कसौटी पर खरा हम उतरेंगे।
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं।
वहां भी सब्र कर लिया मैंने जहाँ मुझे रोना था।
भूल जाएँ बीते हुए कल को,दिन में बसा लो अपने आने वाले कल को,
मुस्कुराओ और खुश रहो चाहे जो भी हो,
हर पल खुशियाँ लेकर आएगा आपका आने वाला कल।
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैंने भी उनसे मोहब्बत कर ली तो,
उन्होंने शौक बदल दिया।
जहाँ कमरों में कैद हो जाती है जिंदगी,
लोग उसे बड़ा शहर कहते हैं।
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखाना देना।
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना,
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना।
मैं गिरूंगा तुम्हें उठाना पड़ेगा उठा कर जिगर से लगाना पड़ेगा मैंने माना,
मैं नहीं हूॅ तेरे काबिल मुझे अपने काबिल बनना पड़ेगा।
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम।
ज़रूरी नहीं चुभे कोई बात ही बात न होना भी चुभता है बहुत।
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है।
कुछ दिखावटी कुछ असलियत है जिंदगी मर रही है इंसानियत और बढ़ रही है गंदगी।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।
छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ-खुदा क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है
कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है,
पतो ने साथ छोड़ा तो क्या कुदरत ने तुझे मोतियों से सजाया है।
सच्चा रिश्ता एक किताब जैसा होता है, कितनी भी पुरानी हो जाए,फिर भी शब्द नहीं बदलते।
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है ना मोहब्बत का सिला।
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना।
यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं।
Read More Sad Love Shayari...
Emotional Shayari In Hindi On Life
हर वक़्त मिलती रहती है अनजानी सी सज़ा मैं कैसे पूछूँ तक़दीर से मेरा कसूर क्या है
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो,
ये हंसी है जो चेहरे पर।।क्या कमबख्त बस यही देखते हो।
फिर कुछ ऐसे भी मुझे आजमाया गया पंख कांटे गए, आसमान में उड़ाया गया।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
बडी लम्बी खामोशी से गुजरे हैं हम,
किसी से कुछ कहने की कोशिश में।
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में
कहते है हर रिश्ते का एक अर्थ होता है हर अर्थ का एक तर्क होता है,
ज़िन्दगी में न करना नफरत किसी से क्यूंकि हर रिश्ते में दर्द छिपा होता है।
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज।
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर।
फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में बरसो बाद मिलने पर,
मोहब्बत नज़रे चुरा लेती है और दोस्ती गले से लगा लेती है।
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।
आ जाओ फिर मेरे ख्वाब में कुछ बातें करते है,
कल जहां खत्म हुई थी वहीँ से शुरुआत करते है।
क्यों घबराता है ऐ दिल दुखी होने से ,
इस जहान में जिंदगी शुरू ही होती है रोने से।
ना उसने मुड़ कर देखा, ना हमने पलट कर आवाज़ दी,
एक अजीब सा वक़्त था जिसने हम दोनोँ को पत्थर बना दिया।
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया,
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादों से बार बार किया।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
कहने को तो आंसू अपने होते है पर देता कोई और है।
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िन्दगी,
जब सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
भाषाओं का अनुवाद हो सकता है,
भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
तेरा नाम और मेरा मन जिस दिन साँझा हो जाएगा,
मेरी धड़कन हीर हो जाएगी तेरा दिल राँझा हो जाएगा।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।
वो बेवफा है, तो क्या हुआ? मत कहो बुरा उसको , जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको।
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नहीं थी।
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से, सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है।
बिना दर्द के आंसू बहाए नहीं जाते बिना दोस्ती के रिश्ते निभाए नहीं जाते,
जिंदगी में इस बात को याद रखिएगा मेरे यार की किसी को रुला कर सपने सजाए नहीं जाते।
इन्सान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है
जो उम्मीदों से ही घायल हैऔर उम्मीदों से ही जिंदा है।
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं,
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
See More Life Shayari in Hindi...
I hope you like our Best Emotional Shayari. We often bring you such adorable Whatsapp status, Instagram Caption, Quotes, and much more about social media.
So for more content like this please follow Awesome captions for more amazing updates.
Also, don't forget to Share this Emotional Shayari with your friends.
Thanks,
Have a great day.
Now tell me which one quote you like the most? drop your comment in the comment section below.
0 Comments