Best Sad Love Shayari For Girlfriend In Hindi (2023)

Looking for some adorable Sad Love Shayari For Girlfriend in Hindi. Then you're in the right place. We have a great collection of sad love Shayari for your girlfriend. Here you can find the best Shayari for your gf. 

So check it out and find out the perfect Sad love Shayari for a girlfriend for yourself. 

Let's get started.



SAD LOVE SHAYARI FOR GIRLFRIEND



sad love shayari


#1
Mohabbat Ek Ehsaaso Ki Paawan Si Kahani Hai,
 Kabhi Kabira Diwana Tha Kabhi Meera Diwani Hai,
 Yaha Sab Log Kehte Hain Meri Aankhon Me Aansu Hai,
Jo Tu Samjhe To Moti Hai Jo Naa Samjhe To Pani Hai.

#2
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुजारी तड़प कर,
वो रात तुमने भी गुजारी होती।

#3
ऐ चाँद मेरी इस हालात का तू इकलौता गवाह बना,
जब जब दम घुटा मेरा तू मेरे लिए हवा बना।

#4
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, 
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, 
हम आपके बिना जी नही सकते।

#5
Ab Rona Bhi Chod Diya Humne,
Ye Soch Kar,
Kahin Allah Tumse,
Mere Ansuaon Ka Hisaab Na le.


sad shayari


#6
गुजर रही है जिन्दगी,
बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली,
तेरे सिवा किसी और से।

#7
मुस्कुराने की वजह तुम थे,
अब रुलाने की वजह भी तुम बने।

#8
तुम अपने घर के थे,
तुमसे कोई पर्दा न था लेकिन,
जो दिल की बात थी जालिम,
वही मुँह से नहीं निकली।

#9
Hamesha Khush Rakhna Mere Khuda Usko,
Tere Farishte Bhi De Sada Dua Usko,
Zarurat Se Bhi Zyada Dena Usko Khushi,
Kyunki Uski Khushi Se Hai Mohabbat Mujhko.

#10
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।

#11
वो करता है मुझसे प्यार बहुत मगर हालत ना मेरे जानेगा,
मैं लाख़ कहूँगी “गलत नहीं” वो मेरी एक ना मानेगा।

#12
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं।


sad shayari in hindi

#13
Waqt Chahe Kitna Bhi Badal Jaaye,
Meri Mohabbat Tumhare Liye,
Kabhi Nahi Badlegi.


#14
वो मुझ तक आने की राह चाहता है,
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है,
खुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता है।

#15
हमारी शराफत का कुछ लोग यूं लुफ्त उठा रहे हैं,
खुशियों के बदले गम देकर उसकी कीमत हमें मुफ्त बता रहे हैं।

#16
मोहब्बत जब सुकून-ए-ज़िन्दगी बर्बाद करती है,
तो लब खामोश रहते हैं नजर फरियाद करती है।

#17
Har Baat Me Uski Yaad Rehti Hai,
 Mujhe Har Waqt Uski Talaash Rehti Hai,
Dosto Kuch Tum Bhi Dua Karo, Suna Hai ,
Doston Ki Dua Me Farishton Ki Fariyaad Rehti Hai.


#18
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।


very sad shayari


#19
तू तो देखता है ना चेहरे से मेरे मुस्कुराहटें कैसे विदा हो गयी हैं,
खुशियों ने मुहँ फेर लिया है बस गम की घड़ियाँ मुझपे फ़िदा हो गयी हैं।

#20
मत पूछो मेरे दिल का हाल आपके दिल भी बिखर जाएँगे,
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले।

#21
Kisi Se Hadd Se Jyada Umeed Lagaoge ,
To Ek Din Umeed Ke Saath Khud Bhi Tutt Jaoge.

#22
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।

#23
भूल जाओ उन्हें जिन्हे माफ़ नहीं कर सकते,
या फिर माफ़ कर दो उन्हें जिन्हे भूल नहीं सकते।


sad shayari image


#24
होशो हवास और ताबो तवा दाग जा चुके,
अब हम भी जाने वाले हैं सामान तो गया।






Sad Love Shayari for Wife


#1

Duniya Ko Ye Bhi Sanam Karke Dikhaiye,
Meri Takdir Pe Apna Muqaddar Sajaiye,
Sabne Kiye Hain Mujhpe Bewfayi Ke Dawe,
Ek Baar Aap Bhi To Hamdam Mujhe Aazmaie.

#2
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।


#3
बस एक अकेले उसके लिए कैसे मैं सबसे लडती हूँ,
जिनसे थी कभी जिंदगी मेरी उन घरवालों से अपने दिल का हाल कहने से डरती हूँ।

#4
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,

#5
Salamat Rahe Mohabbat Sabki,
Khuda Kisi Ko Kisi Se Juda Na Kare.


sad shayari status


#6
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं।

#7
दिन खूबसूरत था,
ज़िन्दगी भी हो सकती थी,
तुम ज़रा ठहरते,
तो एक शायर की शायरी भी हो सकते थे।

#8
Bhule Hain Unhe Rafta Rafta Muddaton Me Hum,
Kishon Me Khudkushi Ka Maza Hum Se Puchhiye.

#9
Dil Jeet Lenge Wo Hunar Hum Rakhte Hain,
 Ghayal Karde Wo Nazar Hum Rakhte Hain,
Muskurane Ka Wada Kiya Hai Kisi Se,
Wrna Aankho Me Samandar Hum Bhi Rakhte Hain.

#10
अजीब हाल है इस अधूरी मोहब्बत में रातों का,
उजाला हो जाता है लेकिन आँखों से अँधेरा नहीं जाता।


#11
मेरा अन्दर बहार जाना सब बंद किया घर में ही कैद ये रखते हैं,
मैं जानती हूँ कॉलेज के रास्ते पर दो नैन रह मेरी आज भी तकते हैं।

#12
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं।


sad shayari in hindi for girlfriend


#13
Mujhe Pata Nahi Pyar Kise Kehte Hai,
Bas Teri Care Karna Achha Lagta Hai.

#14
Na milta gam to barbadi ke afasane kaha jate,
Duniya agar hoti chaman to wirane kaha jate,
Chalo acha hua apno me koi gair to nikla,
Sabhi agar hote apne to begane kaha jaate.

#15
लिखना शुरू करने के लिए दिल टूटना ज़रूरी नहीं है,
पर लिखते रहने के लिए दिल टुटा होना ज़रूरी है।


#16
जिक्र उस परी-वास का और फिर बयान अपना,
बन गया रकीब आखिर था जो राज़-दान अपना।

#17
Shiddat Se Hame Talash Thi Unki,
Puri Nahi Thi Magar Aas Thi Unki,
Rehte The Jo Khwabo Khyalo Me Hamare,
Shayad Ankhon Me Basi Wo Tasveer Thi Unki.

#18
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे।


hindi shayari love sad


#19
तू कहना उससे की देखना कहीं वो ना हिम्मत हार जाए,
कहीं छोड़ के वो साथ मेरा मुझे जीते जी ना मार जाये।

#20
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा ।

#21
Laga Lo Na Gale Se Aur Keh Do Na
Bas Bahut Hua Jaan Ab Tum Humare Ho.

#22
Tarap k dekh kisi ki chahat main,
To pata chale k intazar kya hota ha,
Youn he mil jae agar koi bina tarpe,
To kase pata chale ke pyar kya hota hai.

#23
मोहब्बत और नफरत दोनों का रंग लाल है,
बस फर्क इतना है की,
नफरत सब बर्बाद कर देती है!
और मोहब्बत में खुद बर्बाद होना पड़ता है।

#24
उसकी वो जाने उसे पास-ए-वफ़ा था की न था,
तुम फराज़ अपनी तरफ से तो वफा निभाते जाते।


sad love shayari in hind


#25
Hasrate Mit Gayi Magar Fir Bhi Intzaar Hai Tera,
Abhi To Shauq-E-Deed Me Dil Talabgaar Hai Tera,
Tu Jis Mod Pe Chhodkar Gaya Tha Kabhi Mujhe,
 Main Wahin Khada Hoon Mujhe Intzaar Hai Tera,



Sad Love Shayari For Boyfriend



#1
न हाथ थाम सके और न पकड़ सके दामन,
बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।

#2
मुझे उसी की हो कर रहना है तू जा कर उसे बता देना,
वो ज़रा भी ना मेरी फिकर करे तो उसे अच्छे से समझा देना।

#3
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।

#4
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

#5
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है,
परिवार और दोस्तो के साथ मुस्कुराने मे।

#6
Apna Dil Jala Diya Maine Kisi Diye Ki Tarah,
Teri Zindagi Me Khushiyo Ki Roshni Lane Ke Liye,
Kaanto Ki Chubhan Ko Seh Liya Apne Pairo Tale,
 Teri Rahon Me Phool Bhichhane Ke Liye.


sad shayari for girls


#7
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है।

#8
और बताना आकार मुझे की उसने क्या हाल अपना बना रखा है,
ये भी देखना की कहीं मुझे भूल तो नहीं रहा या अपनी वफ़ाओं को बचा रखा है।

#9
मालूम है हमें कि ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे।

#10
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया। 



 
I hope you like our Best Sad love Shayari for a girlfriend collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions
                                              Also, do not forget to share this amazing Shayari along with your friends. 

If you have some adorable Sad Love Shayari In Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.

Thanks,
Have a great day!

Now tell me which one Shayari you like the most?
        

1 Comments