The Best Motivational Shayari In Hindi For Bounce Back

 Are you looking for some Motivational Shayari In HindiIf yes then this is for you, Sometimes we get demotivated, overthinking, and depressed about our life and carrier. And it will give you courage, enthusiasm, and dedication to doing anything.

Here I bring you the best ever Best Motivational Shayari in HindiSo check it out and find out the best Shayari for yourself. 


Let's get started.



Motivational Shayari in Hindi




motivational shayari in hindi



#1
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग,
क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।

#2
Parindo ko manjil milegi yakeenan,
Ye faile hue unke par bolte hai,
Aksar wo log khamosh rehte hai,
Janame me jinke hunar bolte hai.

#3
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

#4
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

#5
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा,
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं।

#6
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।



motivational shayari



#7
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

#8
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।

#9
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।

#10
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
 ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

#11
Safar Ki Hadd Hai Wahan Tak Ke Kuch Nishan Rahey,
Chale Chalo Ke Jahan Tak Ye Asman Rahey,
Ye Kya Uthaye Kadam Aur Aa Gai Manzil,
Maza To Jab Hain Ke Pairon May Kuch Thakan Rahey.

#12
कांटो से बीछे इन राहों पर थकना तो मंज़ूर है।
कंकड़ो को पार करते करते गिरना भी मंज़ूर है।
मैं तो मुसाफ़िर हूँ इन्ही राहों का,
अभी तो मंज़िल बहुत दूर है।



success shayari



#13
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है,
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।

#14
Shaam suraj ko dhalna sikhati hai,
Parwaane ko jalna sikhati hai,
Girne wale ko hoti hai takleef,
Par thokar hi insaan ko chalna sikhati hai.

#15
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

#16
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

#17
नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर,
तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में।

#18
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।



inspirational shayari



#19
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

#20
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

#21
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा ,
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।

#22
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

#23
आपको दर्द भी होगा मायूसी भी होगी,
किसी को सहूलियत में देख कर तकलीफ़ भी होगी ,
मगर यूं ही बढ़ते रहे मज़बूत इरादों के साथ,
तो एक दिन क़ामयाबी तक़दीर में होगी ।

#24
Sanghars me aadmi akela hota hai,
Safalta me duniya uske saath hoti hai,
Jis jis par ye jag hansa hai,
Usi ne itihaas racha hai.



motivational shayari for students



#25
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।




Inspirational Quotes In Hindi




#1
कमजोर तब रूकते है जब वे थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है, जब वे जित जाते है ।

#2
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

#3
जो फकीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

#4
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

#5
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है ,
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है।



motivational shayari for students



#6
बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
 होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

#7
Usulon Pe Aanch Aaye To Takrana Jaruri Hai,
Aur Zinda Ho To Zinda Nazar Aana Jaruri Hai.

#8
ख़ुशी हो या ग़म हो,
खुद को इनमे पिरोना सीखो ,
क़िस्मत को कोसना फ़िज़ूल है,
वक़्त के साथ बदलना सीखो।

#9
Utho to aise utho ki fakr ho bulandi ko,
Jhuko to aise jhuko bandgi bhi naaj kare.

#10
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

#11
जित का असली मजा तो तब है,
जब सबलोग आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।



motivational shayari in hindi



#12
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।

#13
फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है,
फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या,
रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या।

#14
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

#15
रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है,
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है।

#16
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
 उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।



best motivational shayari



#17
Mat Soch Ki Tera Sapna Kyun Poora Nahi Hota,
Himmat Waalon Ka Irada Kabhi Adhura Nahi Hota,
Jis Insaan Ke Karm Acche Hote Hain,
Uske Jeevan Mein Kabhi Andhera Nahi Hota.

#18
 ख़ुदा भी उनका साथ देते हैं,
जिनके हौसले बुलंद हों,
नाकामी को भी क़ामयाबी में बदले,
ऐसा इरादों में दम हो।

#19
Koi saath de naa de tu chalna seekh le,
Har aag se ho ja wakif tu jalna seekh le,
Koi rok nahi payega badhne se tujhe manjil ki taraf,
Har mushkil ka saamna karna tu seekh le.

#20
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

#21
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हांसिल उन्हें होती है सफला जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते ।

#22
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं,
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं।



motivational shayari in hindi for students



#23
चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है,
जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।

#24
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो,
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं।
राह का निर्माण सीखो।

#25
थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है ,
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है।




Motivational Thoughts In Hindi




#1
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

#2
Asli Pahalwan Ki Pehchan,
Akhade Mein Nahi Zindagi Mein Hovey Hai,
Taki Jab Zindagi Tumhe Patkey,
To Tum Phir Khade Ho Aur Aisa Daav Maaro Ki,
Zindagi Chit Ho Jaaye.

#3
मुश्किलों से लड़ते लड़ते
कहीं इरादे ना लड़खड़ा जाऐ ।
अपनी कुरबानियों को याद कर लेना
शायद मंज़र बदल जाऐ ।।”

#4
Mat soch ki tera sapna kyo pura nahi hota,
Himmat walo ka irada kabhi adhura nahi hota,
Jis insaan ke karm acche hote hai,
Uske jiwan me kabhi andhera nahi hota.

#5
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।



best motivational shaya



#6
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है ।

#7
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।

#8
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें,
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।

#9
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।

#10
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है ,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है।

#11
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह।,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है।

#12
बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं,
 थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं।



See More Best Ratan Tata Quotes that will Motivate you...


I hope you like our Best Motivational Shayari in the Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption and Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Your Shayari
                  Also, do not forget to share this fantastic Shayari with your friends.


If you have some adorable Motivation Shayari  In Hindi, don't forget to share them with us.


Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!


Now tell me 'Which one is your favorite quote?' in the comment section below?


0 Comments