Are you looking for Hindi Shayari Images? Love is one of the most important parts of human life. It brings out the inner feelings and emotions of a person.
If you want some amazing Hindi Shayari images, here we have a great collection. Here you can find amazing Shayari with images.
So just check it out and find out the best images for yourself.
HINDI SHAYARI IMAGES
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
यह मैंने तुमहे पहले दिन से बोला हैं,
बता मुझे कियूँ गलत हूँ मैं,
कियुँकि मैंने तो बस तुझे खोने के दर से झूठ बोला है।
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
मैंने अपनी जान बचा के राखी हैं अपनी जान क लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज़्यादा खुद का ही दिल दुखाया है औरों को खुश करने मैं।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।
इश्क़ वो जज़्बा है जिसे ईमान कहते हैं।
दीवाने हो गए हम खुद के
जो चाहने आपको लगे हैं।
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम।
और में तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है।
मे सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ,
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया हैं,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिएजन्म लिया है।
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,और हमेशा होती रहेगी।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते है।
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
और हमेशा दूसरों की तलाश करते हो ,
अपने आप को ख़ुशी देने की सोचते हो ,
फिर भी दूसरों के लिए आखें भरते हो।
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
वर्ना हम भी आदमी थे काम के।
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।
उसे रास्ता बदलना नही कहते।
जो खुद ही एक गुलाब है।
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
एक लड़की आकर बोलती है, मुझे आपसे मिलना है,
मै ने बोला ये टोकन ले और लाइन मे लग जा।
तो दिल में इतनी करहवाहट क्यों ,
अगर दिल में जगह दे ही नहीं सकते ,
तो जनाब यह सब झूठी चाहत क्यों।
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं।
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे।
किसी को जी भर के महसूस करनाभी मोहब्बत है।
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
रास्ते की हर ठोकर मुझे सलाम करती हैं।
See More Hindi Shayari ...
I hope you like our best Hindi Shayari Images. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media.
So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to SHARE these superb Hindi Shayari Images along with your friends.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now tell me about your favorite Shayari in the comment section below.
0 Comments