Hope all of you are doing great. Today I am gonna share amazing Happy birthday wishes in Hindi with you. As we know, a birthday is a very special day in our lives. We celebrate and wish a great year to the birthday person.
So here we have a great collection of Happy Birthday Wishes in Hindi. And you can share with them.
So just check it out and find out the best birthday quotes for your favorite person.
Let's dive right in.
HAPPY BIRTHDAY WISHES
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और,
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY.
जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों, जिस कंधे पर सिर।
ना आसमान से टपकाए गए हो, ना ऊपर से गिराए गए हो।
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
हेप्पी बर्थडे टू यू।
तोहफा में तुझे आज अपना दिल ही देता हूँ ,
मैं ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाये देता हूँ।
जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना, बहुत सारा प्यार तुम्हें वर्षगाठ की बधाई।
हसंते रहें आप करोड़ो बीच, खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
हैप्पी बर्थडे डियर।
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Birthday
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे, जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना Birthday पर ऐसा उपहार दे।
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी बर्थडे।
हर राह आसन हो,हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
देश के सबसे बड़े रहस्य यानी तुम्हारी,
असली उम्र के लिए चीयर्स,
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।
उगता हुआ सूरज रोशनी दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
देने वाला लम्बी उमर दे आपको।
चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम ,
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं ,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हो पूरी दिल की ख्वाइशे आपकी,
मिले खुशियों का जहां सारा,
आप दुआओं में मांगो एक तारा,
और खुदा बरसा दे आसमान सारा।
जन्मदिन मुबारक।
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा,
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें।
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
ये दिन बार बार आये, ये Dil बार बार गाये,
तू जिए हजारों साल, यही है मेरी आरजू ,
Happy Birthday To You.
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए।
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।
मेरे प्यारे दोस्त लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त।
हेप्पी बर्थडे।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी ,
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
दिल से निकली ये दुआ हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा कभी आपको,
चाहें थोड़ी खुशियां कम हो जाएं हमारी।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
सूरज की किरणें तेज़ दे आपको खिलते हुए फूल,
खुशबू दे आपको हम जो देंगे वो भी कम होगा देने वाला,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Birthday Wishes For Friends
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए,
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये।
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और,
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको Wish You A Very,
Happy Birthday.
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे।
शुक्रिया करो उस खुदा का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त,
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
दीपक में अगर नूर न होता,
तो तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस अदा का क्या जबाब दूं ,
ये दोस्त तुझ को क्या उपहार दूं ,
कोई अच्छा से फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामना।
भगवान सबकी बुरी नजर से बचाए आपको,
चांद सितारों से सजाएं आपको,
दुःख क्या होता है, ये आप बिल्कुल भूल ही जाओ,
खुदा जिंदगी में इतना हंसाए आपको।
Happy Birthday.
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
Happy Birthday
तोहफा भी छोटा मालुम हुआ Dear तेरेलिये, हरगली में
वादा हे तेरे जन्मदिन पर,तू परछाई तो मैं भी साँस बनकर बसुँगा तेरे सीने में।
нαρρу вιятн∂αу ∂єαя ℓσνє.
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप,
बिन वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है।
एक तुम हो कि कितने अच्छे हो,
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो ,
और एक हम है कि,झूठ पे झूठ बोले जा रहे है।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है ,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो।
जन्मदिन की बधाई।
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आंखो में बसे ये नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक।
जन्मदिन मुबारक।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से।
Happy Birthday to You
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये ,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें।
More Happy Birthday Wishes For Teachers...
I hope you like our amazing collection of new best happy birthday wishes. We often bring you the adorable Whatsapp Status and Instagram Captions. So for more content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, don't forget to share these amazing happy birthday quotes with your friends.
Stay Tuned.
Thanks,
Enjoy your day!
Now you tell me about your favorite quote in the comment section below?
0 Comments