35 Best Ratan Tata Quotes That Will Motivate You

Are you looking for some mind-blowing Ratan Tata quotes? If yes so we have a great collection of Ratan Tata quotes. 

                    We know about Ratan Tata who started his career from zero. He is a great Indian Businessman. He says that every person has different assets and talent. that's why a person should find their assets to become successful. And Ratan Tata also says his workers don't try to be like me.
                              
If you want to show your personality to people on social media then try this. 
                                        
            Here I bring you the best ever  Ratan Tata Quotes in Hindi. So check it out and find out the best Shayari for yourself. 

 Let's get started.


Ratan Tata Quotes


#1
मैं कभी भी सही निर्णय लेने पर विश्वास नहीं करता,
 मैं निर्णय ले कर उसे सही साबित करने में विश्वास करता हूं।
- रतन टाटा

#2
 अपने जीवन की परिस्थितियों और अपनी प्रतिभाओं के अनुसार ,
अपने लिए अवसर एवं चुनौतियों को चिन्हित करना चाहिए।


#3
अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए,
लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।


#4
मैं कहूँगा कि एक चीज जो मैं अलग ढंग से करना चाहता हूँ ,
वो है और अधिक आउटगोइंग होना। रतन टाटा 

#5
मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।




ratan tata quotes



#6
जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए उतार-चढ़ाव का बड़ा ही महत्व है,
 यहां तक कि ई.सी.जी. (ECG) में भी सीधी लकीर का अर्थ- मृत माना जाता है।


#7
जिस दिन मैं उड़ान नहीं भर पाऊंगा
वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा। रतन टाटा

#8
दूसरे सफल लोगों से इस बात की प्रेरणा लेनी चाहिए ,
कि जब वह व्यक्ति सफल हो सकता है तो मैं क्यों नहीं हो सकता हूं ,
पर प्रेरणा लेते समय आंखों को बंद नहीं कर लेना चाहिए।
- रतन टाटा

#9
अगर आपमें बदलाव लाने की इच्छा हो, तो आप बदलाव ला सकते हैं।


#10
हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए,
अगर वो सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं।




ratan tata best quotes



#11
मैं यह कहूँगा कि एक चीज जो मैं अलग तरीके से कर सकता था,
 वह यह कि मैं और भी अधिक सेवामुक्त होता।


#12
उन सारे पत्थरों को अपने पास रख लें जिसे लोग आप पर फेकते हैं ,
और उन पत्थरों का प्रयोग एक मजबूत स्मारक बनाने में करे।


#13
दुनिया में करोड़ो लोग मेहनत करते हैं ,
फिर भी सबको भिन्न-भिन्न परिणाम प्राप्त होते हैं,
 इस सब के लिए मेहनत करने का तरीका जिम्मेदार है ,
इसलिए व्यक्ति को मेहनत करने के तरीके में सुधार करना चाहिए।
 

#14
अगर कोई भी कार्य सामाजिक स्तर के अनुकूल हो,
 तो उस कार्य को जरुर करे और उसमे अपनी जी-जान लगा दे ,
और अगर वही काम सामाजिक स्तरों से मेल न खाए,
 तो उसे नहीं करने में ही सबकी भलाई हैं।


#15
अनोखा गुण होता ही है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ,
अपने अन्दर मौजूद उन गुणों व प्रतिभा को पहचानना बहुत ही आवश्यक है।




words of ratan tata



#16
किसी भी काम को करने के लिए समय-सीमा तो होनी ही चाहिए ,
और हमेशा वही काम करना चाहिए, जिसमे हमे मजा आता हो या ख़ुशी मिलती हो,
और ऐसा करना से हमे काम, काम नहीं बल्कि एक पसंदीदा खेल जैसा प्रतीत होगा।


#17
लोहे को कोई नुकसान नहीं पहूंचा सकता,
 लेकिन यह कार्य उसका अपना ही जंग (RUST) कर सकता है।
 वैसे ही किसी व्यक्ति को कोई नष्ट नहीं कर सकता सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के।


#18
मैं निश्चित रूप से राजनीति में नहीं शामिल होऊंगा,
मैं एक साफ़-सुथरे बिजनेसमैन के तौर पे याद किया जाना पसंद करूँगा,
 जिसने सतह के नीचे की गतिविधियों में हिस्सा ना लिया हो,
और जो काफी सफल रहा हो।


#19
पेड़ काटने के पूर्व कुल्हाड़ी की धार देखने की आवश्यकता होती है,
 इसलिए जब आठ घंटे में पेड़ काटना हो तो छः घंटे ,
कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाने पर सफलता प्राप्त होने के अवसर बढ़ जाते हैं।


#20
हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए ,
कि अगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं,
 परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।



ratan tata motivational quotes



#21
मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना होता है।


#22
हम सभी के पास समान योग्यता नहीं है,
 लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए समान अवसर है।


#23
यदि ये सार्वजानिक जांच की कसौटी पर खरा उतरता है तो इसे करो,
अगर ये ये सार्वजानिक जांच की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तो इसे मत करो।


#24
अपनी समस्या को अपने ही ढंग से निपटाने की कोशिश करने से दिमाग तेजी से चलता है,
 और समस्या बोझ नहीं लगती और तनाव भी पैदा नहीं होता है ,
बल्कि आनंद आता है और वह कार्य नए इतिहास रचता है।


#25
मैं लगातार लोगों से लोगों को प्रोत्साहित करने जिसपर सवाल न उठा हो ,
उसपर सवाल उठाने नए विचार सामने लाने में शर्मिंदा ना होने,
और चीजों को करने के लिए नयी प्रक्रियाओं को बताने के लिए कहता रहा हूँ।




motivational quotes by ratan tata



#26
हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है ,
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।

#27
 ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा,
लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।


#28
मैं काम करते हुए कुछ लोगों को ठेस पहुंचा सकता हूँ,
 लेकिन मैं किसी भी स्थिति में इस रूप में देखा जाना पसंद करता हूँ,
 कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने किसी भी स्थिति में ,
अपना सबसे अच्छा काम किया और बिना समझौता किये किया।
–Ratan TATA (रतन टाटा)

#29
आपको हर जगह सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए।


#30
मैं यह करना चाहता हूँ कि मेरे पीछे नैतिकता और मूल्यों से युक्त,
 एक अनुकरणीय तरीके से संचालित कंपनियों का एक सेट और उनकी एक स्थायी इकाई रहे।




ratan tata inspirational qu



#31
अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के मापदंड़ों पर खरा उतरता है,
 तो उसे जरूर करे लेकिन अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करे।


#32
जिन जीवन मूल्यों और नीतियों को मैं जीवन में जीता रहा,
इसके अतिरिक्त मैं जो संपंदा अपने पीछे छोड़ना चाहता हूं ,
वह यह है, कि आप हमेशा जिस चीज को सही माने ,
उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो निष्पक्ष बने रहे।


#33
जीवन में केवल अच्छी शैक्षिक योग्यता या अच्छा कैरियर ही काफी नहीं है,
आपका लक्ष्य होना चाहिए कि एक संतुलित और सफल जिंदगी जिया जाये।  


#34
वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है,
 कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है,
 परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।


#35
लोग कहते हैं कि ये नहीं हो सकता, 
तो यह आपकी ज़िम्मेदारी  है ,
कि उनकी इस मिथ को दूर करके उसे पूरा करें।
रतन टाटा 



ratan tata quotes in hindi






I hope you like our Best Ratan Tata Quotes in the Hindi collection. We often bring you the loveable Instagram Caption and Whatsapp Status. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.

                  Also, do not forget to share this fantastic Shayari with your friends.

If you have some adorable Ratan Tata Quotes in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.

Thanks,
Have a great day!

Now tell me which one Shayari you like the most?

0 Comments