Here I bring you the best morning quotes in Hindi. Share these quotes with your friends and help them to start an amazing day with positive energy.
So just check it out and find out the best Good Morning Quotes in Hindi for yourself.
Let's get started.
Good Morning Quotes In Hindi
उसके लिए हमको अच्छे विचारों पर चलना होगा।
Good Morning Quotes
और लगातार कठिन मेहनत से एक खूबसूरत घोंसले का निर्माण करती है।
हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
ज़रूरी नहीं की हर समय, लबो पे भगवन का नाम आये,
वो लमहा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आता है ।
सुप्रभात Good Morning आपका दिन शुभ हो।
जीवन चाय सबसे पहले अपने अहम् को उबालिये,
अपनी चिंताओं को भाप बना कर उड़ा दीजिये,
अपने दुखों को घुल जाने दीजिये,
फिर अपनी गलतियों को छान लीजिये,
अब बस, खुशियों का स्वाद लीजिये सुप्रभात।
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पर पड़ गए,
सूरज के आते ही तारे छुप गए,
क्या आप भी उनकी नींद से उठ गए।
सुप्रभात।
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है,
Na koi Raah Aasan chaahiye na hi hume koi pehchaan ,
जवानी बीत जाती है जिंदगी बनाने मे जिंदगी बीत जाती है रिस्ते निभाने मे -सुप्रभात।
भगवान् ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए हैं या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें सुप्रभात।
किरणों ने किया नवीनतम सवेरा,
आसमान में हुआ सूरज का बसेरा,
काश आज मिलन हो तेरा और मेरा।
इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना,
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से,
GOOD MORNING
ये सूर्योदय आपके जीवन में लाखों ख़ुशियाँ और समृद्धि लाए यही मेरी कामना है।
ऐसा अनुभव कहता है। शुभ प्रभात।
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
Good Morning hindi Messages
ठोकर हमको चोट पहुंचाने का काम नहीं करती बल्कि सचेत करती है,
जिस समय मेरी आंख ना खुली और तुझे तेरी अपनी ही
मुझसे नफरत हो जाएगी सुप्रभात।
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं, इंसान की असलियत तो वक्त बतता है,
पता नही क्या मासुमियत है तेरे चहेरे मे तुझे सामने से ज्यादा छुपकर
देखने मे अच्छा लगता है । -सुप्रभात।
ये कशमकश का वहम मत पालो जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो गुड मॉर्निंग।
सितारों के आँगन में हो सवेरा आपका,
दुआ है एक यार की यार के लिए,
हमसे भी खूबसूरत हो नसीब आपका।
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा,
हो तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा।
सुप्रभात।
ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले ,
जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो,
अच्छे व्यव्यहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो,
पर लाखों दिलो को ख़रीदने की क्षमता रखता है।
सुप्रभात।
और उससे भी कठिन काम है विश्वास बनाये रखना। सुप्रभात सन्देश।
उम्मीदों भरी सुबह आई, है सूरज को साथ लाई है,हमारी दोस्ती का ,
सुप्रभात।
और अगर मैं सोचूं कि सबको मेरी ज़रूरत है.. तो ये मेरा ‘वहम’ है।
सुबह- सुबह नये दिन की शुरुआत होती है किसी अपनो की बात खास होती है,
अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया आपके साथ होती है । सुप्रभात।
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है।
उठ कर देखिये इस सुबह का नज़ारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
मिलना और मिलाना कोशिश है मेरी हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे, लेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी।
देर से देना होगा तो देर से ही सही पर यक़ीन रख सब कुछ होगा सही वक़्त ख़राब है, तेरी ज़िंदगी नहीं।
जो तो को कांटा बुवै, ताहि बोव तूं फूल,
तोहि फूल को फूल है, वा को है तिरसूल,
कबीर आप ठगाइये, और न ठगिये कोय,
आप ठगा सुख होता है, और ठगे दुःख होय ।
सुप्रभात।
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया ,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ खोलो अपनी आंखे ,
एक बार फिर से सुहाना सबेरा हो गया।
Good Morning SMS Hindi Shayari.
किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए हर समय शुभ होता है,
कार्य का फल हमें हमारी मेहनत से मिलेगा, समय देखकर नहीं।
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर यह कैसे कह दूं कि मेरा दिन खराब है।
सुप्रभात।
सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।
ना हार चाहिये ना ही चाहिये जीत एक सफल जीवन के लिये बस
अच्छा सा परिवार चाहिये । सुप्रभात।
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन,
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से किसी ने कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है।
Good Morning
मुस्कान आपके होटों से कहीं जाये न,
आंसू आपकी पलकों पे कभी आये न,
पूरा हो हर ख्वाब आपका और जो पूरा न हो सके,
वो ख्वाब कभी आये न।
कश्तिया उन्ही की डूबती है जिनके ईमान डगमगाते हैं ,
जिनके दिल में नेकी होती है उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है।
GOOD MORNING.
हमारी हर एक सोच हमारे आने वाले कल का निर्माण करती है।
अगर लोग केवल जरूरत पर आपको याद करते हैं,
तो बुरा मत मानिए बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि एक मोमबत्ती की याद तब आती है,
जब अंधकार होता है। सुप्रभात।
जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,
धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते।
Good Morning Hindi Messages
खूबसूरत होते हैं वो रिश्ते जिनमे “मैं” नहीं “हम” की भावना होती है।
हर्षद है यूं ही गुजार लेते हैं,
अपने दर्द को हम उसी में दवा लेते हैं, सुप्रभात।
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये,
अपने इस जिंदगी से प्यार करो हर रात के बाद सुबह का इंतजार करो,
वो वक्त भी आयेगा जिसका इंतजार है बस अपने वक्त का इंतजार करो -सुप्रभात।
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं सुप्रभात।
जो बिन कहे सुन ले वो दिल के बेहद करीब होते हैं,
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते हैं।
हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाए ।
सुप्रभात।
अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लीजिए मेहनत की कमी है।
अगर कोई कर सकता हैं, तुम भी कर सकते हो,
सुप्रभात।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
good morning image with shayari.
जहाँ प्यार जताना पड़े वहां दरअसल प्यार है ही नहीं प्यार सिर्फ एक एहसास है,
एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु। एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है,
जिंदगी जिने का मकसद खास होना चाहिये खुद पर विश्वास होना चाहिये
जींदगी मे खुशी कभी कम नही होगा बस ख़ुशियाँ मनाने का अंदाज होना चाहिये। -सुप्रभात।
दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन जब रंग लाती है,
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है सुप्रभात। Good Morning
एहमियत उनकी रखिये जो अहम ना रखते हों।
नफरत नफरत से नहीं प्रेम से ख़तम होती है, यह शाश्वत सत्य है ।
जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते है,
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ,
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार खुशिया दे आपको।
Good Morning Hindi SMS
सबसे अच्छी दोस्ती हमारी दोनों आँखें आपस में निभाती हैं,
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं। सुप्रभात।
दुआ का रंग नहीं होता मगर ये रंग ले आती है। सुप्रभात।
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते फुलो से भरी रहे तेरे हर रास्ते,
खुशी तेरे चेहरे से न जाये कभी गम कभी पास न आये तेरे कभी। सुप्रभात।
जीवन जितना सादा होगा तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें।
भरोसा और आषीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते,
लेकिन ये मिलकर असमंभव को संभव बना देते हैं।
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है,
वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है । सुप्रभात।
यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए,
दिल में रखी नफरत भी झाड़ देना मित्रों,
ये भी एक स्वच्छता अभियान ही है। सुप्रभात।
यादों के भंवर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग माय स्वीट डिअर लव,
हमारे खब्बो में चेहरा तुम्हारा हो।
किसी की कमी का एहसास उसके चले जाने के बाद ही होता है।
आज का दिन आपको हर वह खुशी दे,
जिसकी आप खुदा से उम्मीद रखते हो।
सुप्रभात।
दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं, कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं,
इन ठंडी हवाओ मे ताजे महक हो सुंदर सी चिड़ियाओं की चहक हो
जब भी खोलो आप आंखे इन पलको पर खुशियो का झलक हो -सुप्रभात।
वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो शुभ प्रभात। Good Morning.
ईश्वर में आस्था है, तो उलझनों में भी रास्ता है।
तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती
सूरज, चंद्रमा और सत्य ।
हे ईश्वर मुझे अधिक लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के योग्य बनाओ।
गीता में लिखा है कि अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं,
सुप्रभात।
तेरी हर अदा मोहब्बत लगती है हमें
तेरी सररत मासुमियत लगती है हमें
प्यारी सी गुड मॉर्निंग भेजी है हमने,
आपकी हर नज़ाक़त अच्छी लगती है हमें।
Good Morning Shayari wallpaper in Hindi.
आधी मुश्किल हल हो जाती है जब हमारा कोई अपना ,
कोई दुनिया को नहीं बदल सकता सिर्फ इतना हो सकता है,
कि इंसान अपने आप को बदले तो दुनिया अपने आप बदल जाएगी।
सुप्रभात।
हर फूल आपको अरमान दे हर सुबह आपको सलाम दे एक ही मांग है,
सिर्फ आसमान छूना ही कामयाबी नही है कामयाबी तो वो है,
जो आसमान छु ले और पैर जमीन पर हो । सुप्रभात।
आशा चाहे कितनी भी कम हो,
निराशा से बेहतर ही होती है।
सुप्रभात। Good Morning.
यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं।
अपने उद्धार के लिये स्वयं कार्य करे दूसरों पर निर्भर नहीं रहे ।
GOOD MORNING
ज़िंदगी हमेशा एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है।
जो आप अपने लिए करते हैं वे आपके जाने के साथ चली जाती हैं,
लेकिन जो आप औरों के लिए करते हैं वे आपकी विरासत के रूप में यहाँ रहती हैं।
सुप्रभात।
सभी रिश्ते खूबसूरत होंगे। लेकिन शर्त यह है कि,
रिश्तों में शरारते हों मगर साजिश नहीं।
Best Good Morning Wishes
अपने रास्ते खुद बनाएं। भीड़ के पीछे तो दुनिया चलती है।
बड़ा सोचो जल्दी सोचो आगे सोचो,
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है। सुप्रभात।
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम का कही नाम न हो ,
नये दिन का नया नजारा कब ला दे पैगाम हमारा
यही दुआ है भगवान से मेरी खुशियों से भर दे जीवन तुम्हारा -सुप्रभात।
हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा,
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है।
Good Morning Dosto
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता हो।
इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है जिस पर लोगों की नज़र होती है,
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की नजर होती है।
GOOD MORNING
अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो समझो तुम कामयाब हो गए।
दुनिया का सबसे खूबसूरत music आपकी अपनी heartbeats है,
सुप्रभात।
ना फिसलो इस उम्मीद में की कोई तुम्हे उठा लेगा,
सोच कर मत डुबो दरिया में की कोई तुम्हे बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनो का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हे मुसीबत में हर कोई यहाँ मज़ा लेगा।
मंजिल मिल ही जाएगी एक दिन, चाहे देर से ही मिले,
हर कल जिंदगी जीने का दूसरा मौका है,
जीवन का उद्देश्य है उद्देश्य भरा जीवन है सुप्रभात।
हमें क्या करना है और कैसे करना है, इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले,
कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये कब जिंदगी की आखरी शाम आ जाये,
कुछ अंदाज से कुछ नजरअंदाज से। Good Morning Ji.
माटी कहे कुम्हार से तू क्या रोंदे मोये ,
एक दिन ऐसा आएगा में रौंदूंगी तोए।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में उसकी झोली कभी खाली नही होती।
सदा मुस्कुराते रहिये हँसते रहिये हंसाते रहिये। GOOD MORNING.
अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो,
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है।
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाये, अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो पूरा जीवन काम पड़ जाएगा।
सुप्रभात।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखो की सारी बाते पुरानी हो जाए,
चेहरे पर हो मुस्कान आपके इतनी ,
की आपके सारे दुश्मन मरीज़ हो जाए।
Good Morning Shayari
इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर, जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये।
सुप्रभात।
हर दिन लाए आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।
परिवार घड़ी की सूइयो जैसा होना चाहिये कोई छोटा हो,
किसी का पैगाम प्यार से पढ़ना सिखो किसी के चाहत का एहसास करना सिखो,
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं।
Good Morning!! Suprbhat.
खाव्हिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना होगा,
जीवन मिलना तो भाग्य की बात है,मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये अच्छे कर्मो की बात है।
More Morning quotes...
I hope you like our best Good Morning Shayari in Hindi. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media.
So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to SHARE these Good Morning Quotes along with your friends.
Stay Tuned.
Thanks
Have a great day
Now tell me about your favorite Morning quotes in the comment section below?
0 Comments