#1 Love Shayari Image In Hindi 2021
Hi There,
Get your favorite love Shayari image and wallpapers in Hindi. If you are looking for the same then congrats,
Just check it out and find out the best love quotes image in Hindi for yourself.
So Let's dive right into it.
Best Love Shayari Images (HD)
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I
जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I
सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।
कहते हैं, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है,
जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता है।
सुनो तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता।
कोई आता है चुपके से दिल के करीब और हो जाता है खास जैसे आप।
एक बस तेरी ही कमी रह गयी,
बाकि तो हम सब कुछ पा चुके तुमसे प्यार करके।
सच बताऊँ तो मुझे नहीं डर लगता मरने से,
मन काँप जाता है पर तुझसे बिछड़ने से।
दुनिया की किसे परवाह है,
जब तुम साथ हो मेरे।
नींद आने की दवाईयां हजार है,
ना आने के लिए इश्क काफी है।
यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं,
पर जो भी है, वह किसी और से नही।
इश्क क्या जिन्दगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता हैं।
अगर मुझे रुला कर तुम ख़ुश हो,
तो मैं सारी उम्र रोने को तैयार हूँ।
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं,
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं।
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी कि,
सालों के रिश्ते मैं भूल गयी।
प्यार जिन्दगी है, अगर आप इसे खो देते है, तो आप जिन्दगी खो देते है।
मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दू,
तुम मुझ से मुझ जैसी मोहब्बत तो करो।
अहंकार छोडे बिना सच्चा प्रेम नही किया जा सकता।
माना इश्क जबरदस्ती नहीं होता,
मगर ये कमबख्त होता जबरदस्त है।
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं,
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता।
Best Love Shayari Wallpaper
उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है ,
दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है।
नहीं पता मुझे कि ये प्यार क्या होता है,
पर आते ही सामने तेरे इसका एहसास हो जाता है।
प्यार तभी कामयाब होता है,
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो।
तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की,
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की।
पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉक्लेट किसी को न
दूँ, दिल तो बहुत दूर की बात है।
मुझे नहीं पता इश्क क्या है वो दिख जाता है,
और मुझे सुकून मिल जाता है।
प्यार होते ही सभी कवी बन जाते हैं।
कुछ तो है तुमसे मेरा खास रिश्ता,
वरना गैर तो इतने याद नहीं आया करते।
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर,
इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा।
मोहब्बत का शौक यहां किसे था,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई।
मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर,
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर।
थोड़े नादान थोड़े बदमाश,हो तुम,
मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी जान हो तुम।
एक-दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ हाथ थाम लेना मोहब्बत नहीं।
बहुत तन्हा बहुत उदास बिखरी बिखरी,
गुज़र ही जाएगी ज़िन्दगी तेरे बगैर भी।
जब प्यार पागलपन ना हो तो वो प्यार नहीं है।
अगर तुम समझ पाते, मेरी चाहत की इन्तहा तो,
हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते।
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है,
जब तक आप इसका अहसास नहीं कर लेते।
प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है,
जो दो शरीरो में निवास करती है।
प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है,
जब बिछड़ने का समय होता है।
एक हमसफर ऐसा भी हो,
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ।
More Love Quotes...
I hope you like our best Love Shayari Images collection. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media.
So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to share these superb Love Quotes along with your friends.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Now comment down your favorite quote on love below.
0 Comments