Best 51+ Love Quotes Images In Hindi 2020

Hey There,

Many peoples want Love Quotes Images In Hindi. So this time we're back with some adorable Love Shayari Images.

So just check it out and Get your favorite Quotes Image in Hindi. 




Best 51+ Love Quotes Images In Hindi 2020



All the way let's dive right in.



Love Quotes Images In Hindi



नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,

नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता। 


लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो, 

यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।


hindi love image for girls


मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,

गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है। 


ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में, 

बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है। 


love quotes hindi images


मैं तो कौवे से भी खुश था, तेरी कोयल बनने की चाह ने सब बर्बाद कर दिया। 

मैं अपनी जिवन से प्यार करता हूँ, क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो। 


love quotes in hindi with images download


नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, 

कि तेरे नाम का कोई भी  मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है। 


हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, 

तू दूर रह कर भी मेरे संग है।


shayari photo


अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,

किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,

अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,

पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना। 


shayari image


कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,

क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी।


रब से आपकी खुशिया मांगते है,

दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,

सोचते है आपसे क्या मांगे,

चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।


shayari wallpaper


एक प्रेम-युक्त हृदय से सभी तरह के ज्ञान की शुरुआत होती हैं।


अक्सर ख्वाहिशों को टूटते देखा है,

चाहा है जिसे उसे ही छूटते देखा है,

प्यार वो नहीं है जो आई लव यू कहकर जताया जाता है,

प्यार तो वो है जो बिना कहें समझ में आता है।


shayari pic


यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम, 

फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं। 


चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,

हां मुस्कुरा‍हटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने। 


sad shayari image


हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,

लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।


एक तमन्ना थी उनसे मिलने की, 

उनको अपनी बाँहों मे लेने की,

पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,

प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,

पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,

मिले अगर कभी वो तो कहना,

हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये। 


love shayari photo


दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे, वही तोड़ कर जाएगा I


आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,

साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,

पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,

जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी। 


Shayari Photo For Lovers


किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है, 

और किसी को अत्यधिक प्रेम करने से आपको साहस मिलता हैं।


तेरे जाने के बाद लोग तो लाखों मिले,

पर कमबख्त उनसे कभी दिल ना मिले।

क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे,

मुझे उसने  चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे।


love shayari pic



कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, 

मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे।

 


 प्यार एक ऐसे खेल है जो दो लोगों में खेला जाता है,

और जीत दोनों की होती हैं।


hindi shayari image




मेरा सबसे खूबसूरत ख्वाब थी वो,

और ख्वाब बन कर ही रह गई।


जो तुम्हें खुशी में याद आए,

समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,

और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो,

वह तुमसे मोहब्बत करता है।


dp shayari


मेरी एक ही जान है और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है। 


वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, 

ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।



love shayari with image in hindi


मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, 

तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम। 


जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,

कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम। 


romantic shayari image


अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है,

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है। 


तेरी यादों से अलविदा कहने की बात

हर रोज करता हूँ खुद से,

नाजाने इतना झूठ क्यों बोलता हूं खुद से।


love shayri images


पहला प्यार जीवन भर नहीं भूलता और ना ही भुलाया जाता।


तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा, 

मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से।


love shayari photo hd

 

मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, 

कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।


तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की, 

दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ।


love shayari wallpaper


बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,

इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर। 


वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I



love status imageslove status images


रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, 

नाराजगी शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही। 


प्रेम एक ही आत्मा का रूप है जो दो शरीरों में निवास करती हैं।


love quotes images in hindi


मेरे इश्क़ का बस इतना सा फसाना था,

जिंदगी जीनी मेरे साथ थी,

पर घर किसी और का बसाना था।

ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं,

जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं। 


love quote photo



Jo Kabhi ho tere dil mein sawaal, 

Ki kitni hai mujhe zarooart teri. 

Toh zara apni assna rok kar, 

Sanson ki talab mahsoos kar lena.


तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, 

ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।


love quotes pic


कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां,

न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला। 


रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, 

आज कल किसी और से पूछ रही है। 


shayari image on love


काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो,

डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ। 


जब फ़रिश्ते मुझसे पूछेंगे, 

मुझे जीवन में सबसे अच्छा क्या लगा, 

तो मैं तुम्हारा नाम ले लूँगा।


love shayari photo for girls


पैसे नही थे मेरे पास, इश्क़ भरपूर था,

छोड़ दिया एक पैसे वाले के लिए मुझे,

कुछ मतलबी तो मेरा इश्क़ भी जरूर था ।


सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी,

साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी।


Best Romantic Shayari Pic


More Love Shayari Images...


I hope you like our best Love Quotes Image in Hindi. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media. 

So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.                 

                  Also, do not forget to share these superb Love Images along with your friends. 

Stay Tuned.


Thanks,

Have a great day!

Now comment down your favorite quote on love below.


1 Comments

  1. very nice post ..
    read some more here
    https://www.shayrifm.com/love-quotes-images-love-images-with-quotes-romantic-images/

    ReplyDelete