Hey Positivity Lovers,
Are you looking for the Best Motivational Shayari in Hindi 2020? If yes then congrats, Here I bring you the best ever motivational poetry in Hindi.
So just check it out and find out the best Inspirational Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing motivational sher with your friends.
All the way, Let's get it started.
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
छु ले आसमाँ जमीँ की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फर्याद न कर.
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है,
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
खुल कर तारीफ़ भी किया करो,
दिल खोल हँस भी दिया करो,
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं,
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं।
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है।
Jaha Sar Jhuk Jaye Wahi Khuda Ka Ghar H
Jaha Nadi Mil Jaye Wahi Samundar Hain..
Es Zindagi Mein Dard Toh Sabhi Dete Hain
Jo Dard Ko Samajh Sake Wahi Hamdard Hai.
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Samne Ho Manzil To Raaste Na Modna,
Jo Bhi Mann Mein Ho Wo Sapna Na Todna,
Kadam Kadam Pe Milegi Mushkil Aapko,
Bas Sitare Chun-Ne Ke Liye Kabhi Zameen Mat Chhodna.
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
अनुभव यह है कि जीवन हमारे साथ कैसे पकड़ता है
और हमें एक-दूसरे को प्यार और क्षमा करना सिखाता है।
निर्णय नियति को परिभाषित करता है ...
छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
उम्र मन की बात है।
यदि आप बुरा नहीं मानते हैं,
तो कोई बात नहीं।
बस आपको उसकी इच्छाशक्ति को बदलना होगा।
आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं,
या आपको लगता है कि आप हमेशा सही नहीं हो सकते।
Zindagi Me Kabhi Pyar Mat Karna,
Hojaye To Inkar Mat Karna,
Nibha Sako To Chalna Usi Ki Rah Par,
Warna Kisi Ki Zindagi Barbad Mat Karna.
यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन सार्थक हो
जाए और इसके बारे में कुछ करें।
मोती समुद्र के किनारे पर नहीं हैं।
यदि आप एक चाहते हैं,
तो आपको इसके लिए गोता लगाना होगा।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है, यही जीवन है।
हमने तो सच्चे क़िस्से शराब खाने मे सुने,
वो भी हाथो में जाम लेकर और
हमने तो झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी गीता और कुरान लेकर।
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।
एक मोमबत्ती की तरह जियो जो खुद जलती है
लेकिन दूसरों को रोशनी देती है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जब तक आप यह तय नहीं कर लेते कि आप कहाँ नहीं हैं,
आप कभी नहीं छोड़ेंगे।
दुःख एक फल है;
भगवान इसे उस शाखा पर बढ़ने की अनुमति नहीं देता है
जो इसे सहन करने के लिए बहुत कमजोर है।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
अगर लोग जानते थे कि मुझे अपनी महारत हासिल करने के लिए
कितनी मेहनत करनी पड़ी, तो यह बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं होगा।
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
Aapne Gumo Ki Numaish Na Kar,
Apne Nasib Ki Yu Ajmaish Na Kar,
Jo Tera Hai Wo Tere Dar Pe Ayega Jarur,
Roz-Roz Use Pane Ki Khwaish Na Kar.
लोग बदलते हैं और चीजें गलत हो जाती हैं,
लेकिन हमेशा याद रखें, जीवन आगे बढ़ता ह।
जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
See Motivational Quotes In English...
जीवन एडिडास और नाइके की तरह है,
"कुछ भी असंभव नहीं है" इसलिए "जस्ट डू इट"।
शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
भूत काल'। वर्तमान काल'। भविष्य काल'।
और वे कहते हैं कि जीवन आसान है।
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता।
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ ? समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
आप हर पल का आनंद लें ...
क्योंकि जीवन में, कोई रिवाइंड नहीं हैं।
दिल उर जीवन की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए एक डस्ट बिन नहीं है।
ह उर जीवन की प्यारी क्षणों को इकट्ठा करने के लिए एक सुनहरा जार है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
जीवन परिवर्तन का विषय है पसंद का विषय नहीं है।
जन्म और मृत्यु के बीच का यह अजीब क्षण जीवन है।
जीवन GRAMMAR की तरह है: PAST-PERFECT,
FUTURE-CONTINUOUS, & PRESENT-TENSED.
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
यदि आपके जीवन में कोई उतार-चढ़ाव नहीं है
तो इसका मतलब है कि आप मर चुके हैं।
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।
जो कुछ दूर ले जाया गया था उसे वापस पाने
की कोशिश में अपना जीवन बर्बाद न करें।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
जीवन उन लोगों के बारे में है जो आपके
सामने ईमानदारी से काम करते हैं।
यह हमेशा उन लोगों के बारे में है जो आपकी
पीठ के पीछे ईमानदारी से रहते हैं ... !
जीवन का आनंद लेने के लिए आपको हर चीज की जरूरत नहीं है।
आप पहले से ही सब कुछ का आनंद लेने के लिए एक जीवन है :) :)
जीवन में सबसे ज्यादा गलतियाँ वही हैं
जिनसे आप कभी नहीं सीखते हैं।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
क्लोज-अप में देखे जाने पर जीवन एक त्रासदी है,
लेकिन लंबे शॉट में कॉमेडी।
ओह, जीवन ! तुम बहुत सुंदर हो,
थोड़ी जटिल लेकिन फिर भी सुंदर हो!
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !
हम अपने जीवन का अधिकांश भाग तीन क्रियाओं को जोड़ते हैं:
चाहते हैं, है, और करने के लिए।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
मैंने अपना जीवन एक क्रांति के रूप में जीने का वादा किया है,
न कि केवल विकास की एक प्रक्रिया के रूप में।
जीवन जीने के लिए मिल गया है - बस इतना ही है।
जीवन को कभी भी गंभीरता से न लें।
कोई भी किसी भी तरीके से जिंदा नहीं निकलता है।
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…!
खेल और जीवन खोने के बारे में हैं।
यह समझने के बारे में है कि कैसे हारें।
जीवन की त्रासदी यह नहीं है कि आदमी हार जाता है,
बल्कि यह कि वह लगभग जीत जाता है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
ये मत सोच कि तुने बहुत मुश्किल सहि हैं,
सोच हालात का गुलाम बन जाता तो क्या होता।
हालात को अपने मुताबिक बदलना पड्ता हैं,
वरना आज तक कोइ भि सफल ना होता॥
अगर आप समय को बर्बाद कर देते हैं, तो समय आपको बर्बाद कर देता हैं।
खाली जेब जीवन में आपको एक लाख चिज सिकाती हैं।
जीवन में थोडी मुस्किले आती हैं लेकिन बहुत कुछ सिका जाती हैं।
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
पैसा मकान खरीद सकता हैं, लेकिन घर नहीं।
पैसा घडी खरीद सकता हैं, लेकिन वक्त नहीं॥
हार कर बैठना तेरी कमजोरी हैं, तुझे अपनी हिम्मत को आदत बनाना हैं।
कुछ करके दिखाना हैं इस दुनिया को तुझे, खुद को बदल कर तुझे दुनिया को एहसास दिलाना हैं॥
मुश्किलो के रास्ते जो भि चलता हैं,
बस वहि इस दुनिया को बदलता हैं।
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
बुझि हुयी आग भि जल सकती है,
तुफान से नाव भि निकल सकती हैं।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
हौसला रख तेरा वक्त भि आयेगा,
खुशि भि मिलेगी और मज़ा भि आएगा।
जो लोगो कि मदत करते हैं, वक्त भि उसकी मदत करता हैं।
लोगो कि मदत करना आपके अन्दर के अच्छे संस्कार को दर्शाते हैं।
लोग हमारे बारे में कुछ भि सोचे इसे कोइ फर्क नही पड्ता
लेकिन हम खुद के बारे मे क्या सोचते हैं इसे बहुत फर्क पड्ता है।
इस्लिये खुद को कभी कमजोर मत सोचना
क्युकि जो आप सोचते हो आप वही बनते हो।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…!
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है ,
मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है।
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है।
मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
#जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है।
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।
थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है।
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है।
इंसान कर्म करने में मनमानी तो कर सकता है,
लेकिन फल भोगने में नहीं।
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।
कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त।
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है।
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं,
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर।
बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना।
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन।
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है।
अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है,
तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए,
क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं,
लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही।
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…!
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग...
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…!
Takdeer Ke Khel Se Nirash Nahi Hote,
Zindagi Me Kabhi Udaas Nahi Hote,
Hatho Ki Lakhiro Pe Yakeen Mat Karna,
Takdir To Unki B Hoti H Jinke Hath Nhi Hote.
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादों को
उनके मुक़द्दर के सफ़ेद पन्ने कोरे नहीं होते।
ख्वाइश बस इतनी सी है कि लोग मेेरे लफ़्ज़ों को समझो ।
आरज़ू ये नही की लोग वाह वाह करें ।
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है।
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है।
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते।
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
See More Hindi Shayari...
I hope you like our Best Motivational Shayari 2020 collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status and more about Social Media. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to share these superb Inspirational Shayari along with your friends.
Tell us in the comment section which one motivational sher you like most. Also, if you have some adorable motivational poetry in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Are you looking for the Best Motivational Shayari in Hindi 2020? If yes then congrats, Here I bring you the best ever motivational poetry in Hindi.
So just check it out and find out the best Inspirational Shayari for yourself.
Also, don't forget to share these amazing motivational sher with your friends.
All the way, Let's get it started.
Best Motivational Shayari 2020
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
छु ले आसमाँ जमीँ की तलाश ना कर,
जी ले जिन्दगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फर्याद न कर.
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है,
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो
निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
खुल कर तारीफ़ भी किया करो,
दिल खोल हँस भी दिया करो,
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे चंद सांसो में फूल जाते हैं,
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर अपनी औकात भूल जाते हैं।
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।
Motivational Shayari In Hindi
अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है।
Jaha Sar Jhuk Jaye Wahi Khuda Ka Ghar H
Jaha Nadi Mil Jaye Wahi Samundar Hain..
Es Zindagi Mein Dard Toh Sabhi Dete Hain
Jo Dard Ko Samajh Sake Wahi Hamdard Hai.
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Samne Ho Manzil To Raaste Na Modna,
Jo Bhi Mann Mein Ho Wo Sapna Na Todna,
Kadam Kadam Pe Milegi Mushkil Aapko,
Bas Sitare Chun-Ne Ke Liye Kabhi Zameen Mat Chhodna.
बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर।
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
अनुभव यह है कि जीवन हमारे साथ कैसे पकड़ता है
और हमें एक-दूसरे को प्यार और क्षमा करना सिखाता है।
निर्णय नियति को परिभाषित करता है ...
छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
Inspirational Shayari In Hindi
उम्र मन की बात है।
यदि आप बुरा नहीं मानते हैं,
तो कोई बात नहीं।
बस आपको उसकी इच्छाशक्ति को बदलना होगा।
आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं,
या आपको लगता है कि आप हमेशा सही नहीं हो सकते।
Zindagi Me Kabhi Pyar Mat Karna,
Hojaye To Inkar Mat Karna,
Nibha Sako To Chalna Usi Ki Rah Par,
Warna Kisi Ki Zindagi Barbad Mat Karna.
यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन सार्थक हो
जाए और इसके बारे में कुछ करें।
मोती समुद्र के किनारे पर नहीं हैं।
यदि आप एक चाहते हैं,
तो आपको इसके लिए गोता लगाना होगा।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है, यही जीवन है।
हमने तो सच्चे क़िस्से शराब खाने मे सुने,
वो भी हाथो में जाम लेकर और
हमने तो झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी गीता और कुरान लेकर।
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।
एक मोमबत्ती की तरह जियो जो खुद जलती है
लेकिन दूसरों को रोशनी देती है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जब तक आप यह तय नहीं कर लेते कि आप कहाँ नहीं हैं,
आप कभी नहीं छोड़ेंगे।
दुःख एक फल है;
भगवान इसे उस शाखा पर बढ़ने की अनुमति नहीं देता है
जो इसे सहन करने के लिए बहुत कमजोर है।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं, जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
अगर लोग जानते थे कि मुझे अपनी महारत हासिल करने के लिए
कितनी मेहनत करनी पड़ी, तो यह बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं होगा।
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
Aapne Gumo Ki Numaish Na Kar,
Apne Nasib Ki Yu Ajmaish Na Kar,
Jo Tera Hai Wo Tere Dar Pe Ayega Jarur,
Roz-Roz Use Pane Ki Khwaish Na Kar.
लोग बदलते हैं और चीजें गलत हो जाती हैं,
लेकिन हमेशा याद रखें, जीवन आगे बढ़ता ह।
जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
See Motivational Quotes In English...
Best Motivational Shayari
जीवन एडिडास और नाइके की तरह है,
"कुछ भी असंभव नहीं है" इसलिए "जस्ट डू इट"।
शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।
भूत काल'। वर्तमान काल'। भविष्य काल'।
और वे कहते हैं कि जीवन आसान है।
एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता।
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ ? समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
आप हर पल का आनंद लें ...
क्योंकि जीवन में, कोई रिवाइंड नहीं हैं।
दिल उर जीवन की सभी चिंताओं को दूर करने के लिए एक डस्ट बिन नहीं है।
ह उर जीवन की प्यारी क्षणों को इकट्ठा करने के लिए एक सुनहरा जार है।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
जीवन परिवर्तन का विषय है पसंद का विषय नहीं है।
जन्म और मृत्यु के बीच का यह अजीब क्षण जीवन है।
जीवन GRAMMAR की तरह है: PAST-PERFECT,
FUTURE-CONTINUOUS, & PRESENT-TENSED.
बूझी शमां भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
यदि आपके जीवन में कोई उतार-चढ़ाव नहीं है
तो इसका मतलब है कि आप मर चुके हैं।
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।
जो कुछ दूर ले जाया गया था उसे वापस पाने
की कोशिश में अपना जीवन बर्बाद न करें।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
जीवन उन लोगों के बारे में है जो आपके
सामने ईमानदारी से काम करते हैं।
यह हमेशा उन लोगों के बारे में है जो आपकी
पीठ के पीछे ईमानदारी से रहते हैं ... !
जीवन का आनंद लेने के लिए आपको हर चीज की जरूरत नहीं है।
आप पहले से ही सब कुछ का आनंद लेने के लिए एक जीवन है :) :)
जीवन में सबसे ज्यादा गलतियाँ वही हैं
जिनसे आप कभी नहीं सीखते हैं।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
Motivational Shayari In Urdu
क्लोज-अप में देखे जाने पर जीवन एक त्रासदी है,
लेकिन लंबे शॉट में कॉमेडी।
ओह, जीवन ! तुम बहुत सुंदर हो,
थोड़ी जटिल लेकिन फिर भी सुंदर हो!
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !
हम अपने जीवन का अधिकांश भाग तीन क्रियाओं को जोड़ते हैं:
चाहते हैं, है, और करने के लिए।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
मैंने अपना जीवन एक क्रांति के रूप में जीने का वादा किया है,
न कि केवल विकास की एक प्रक्रिया के रूप में।
जीवन जीने के लिए मिल गया है - बस इतना ही है।
जीवन को कभी भी गंभीरता से न लें।
कोई भी किसी भी तरीके से जिंदा नहीं निकलता है।
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…!
खेल और जीवन खोने के बारे में हैं।
यह समझने के बारे में है कि कैसे हारें।
जीवन की त्रासदी यह नहीं है कि आदमी हार जाता है,
बल्कि यह कि वह लगभग जीत जाता है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
ये मत सोच कि तुने बहुत मुश्किल सहि हैं,
सोच हालात का गुलाम बन जाता तो क्या होता।
हालात को अपने मुताबिक बदलना पड्ता हैं,
वरना आज तक कोइ भि सफल ना होता॥
अगर आप समय को बर्बाद कर देते हैं, तो समय आपको बर्बाद कर देता हैं।
खाली जेब जीवन में आपको एक लाख चिज सिकाती हैं।
जीवन में थोडी मुस्किले आती हैं लेकिन बहुत कुछ सिका जाती हैं।
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
पैसा मकान खरीद सकता हैं, लेकिन घर नहीं।
पैसा घडी खरीद सकता हैं, लेकिन वक्त नहीं॥
हार कर बैठना तेरी कमजोरी हैं, तुझे अपनी हिम्मत को आदत बनाना हैं।
कुछ करके दिखाना हैं इस दुनिया को तुझे, खुद को बदल कर तुझे दुनिया को एहसास दिलाना हैं॥
मुश्किलो के रास्ते जो भि चलता हैं,
बस वहि इस दुनिया को बदलता हैं।
Motivational Poetry In Hindi
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
बुझि हुयी आग भि जल सकती है,
तुफान से नाव भि निकल सकती हैं।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
हौसला रख तेरा वक्त भि आयेगा,
खुशि भि मिलेगी और मज़ा भि आएगा।
जो लोगो कि मदत करते हैं, वक्त भि उसकी मदत करता हैं।
लोगो कि मदत करना आपके अन्दर के अच्छे संस्कार को दर्शाते हैं।
लोग हमारे बारे में कुछ भि सोचे इसे कोइ फर्क नही पड्ता
लेकिन हम खुद के बारे मे क्या सोचते हैं इसे बहुत फर्क पड्ता है।
इस्लिये खुद को कभी कमजोर मत सोचना
क्युकि जो आप सोचते हो आप वही बनते हो।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…!
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है ,
मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है।
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है।
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है।
मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं।
असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
#जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है।
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है।
थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है।
गिरता भी है, संभलता भी है,
सपने फिर नए बुनता भी है।
इंसान कर्म करने में मनमानी तो कर सकता है,
लेकिन फल भोगने में नहीं।
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना,
क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है, उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।
कुछ देर रुकने के बाद,
फिर से चल पड़ना दोस्त।
हर ठोकर के बाद,
संभलने में वक्त लगता है।
ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर तक़दीर भी हैं, फरक तो बस रंगो का हैं,
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर।
Motivational Shayari,
Motivational Shayari For Students
बिखरेगी फिर वही चमक,
तेरे वजूद से तू महसूस करना।
टूटे हुए मन को,
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।
मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे।
जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन।
गरजे जब बादल,
तो बरसने में वक्त लगता है।
अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है,
तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए,
क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं,
लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही।
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…!
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…!
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग...
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…!
Takdeer Ke Khel Se Nirash Nahi Hote,
Zindagi Me Kabhi Udaas Nahi Hote,
Hatho Ki Lakhiro Pe Yakeen Mat Karna,
Takdir To Unki B Hoti H Jinke Hath Nhi Hote.
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादों को
उनके मुक़द्दर के सफ़ेद पन्ने कोरे नहीं होते।
ख्वाइश बस इतनी सी है कि लोग मेेरे लफ़्ज़ों को समझो ।
आरज़ू ये नही की लोग वाह वाह करें ।
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं।
लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है।
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है।
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते।
जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।
See More Hindi Shayari...
I hope you like our Best Motivational Shayari 2020 collection. We often bring you the loveable Instagram Caption, Whatsapp Status and more about Social Media. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to share these superb Inspirational Shayari along with your friends.
Tell us in the comment section which one motivational sher you like most. Also, if you have some adorable motivational poetry in Hindi, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
1 Comments
Great shayari, keep sharing amazing shayari like this.
ReplyDelete