The Best Ever Love Shayari 2020 - Romantic Shayari

Hey There,

Are you looking for the Love Shayari in Hindi 2020? If yes then congrats, Here I bring you the best ever Romantic Shayari in Hindi. 
        
So just check it out and Get your favorite Love Shayari in Hindi. 

Also, don't forget to share these amazing love quotes with your friends.



Best Ever Love Shayari 2020


All the way, Let's get it started.



Best Love Shayari 2020




निगाहें जब मिली उनसे तभी दिल हार बैठा हूँ,
मैं उसपे वारने सब कुछ लिये तैयार बैठा हूँ,
अगर इक बार कह दे वो कि आ जाओ मेरे दिल में,
मैं दुनियाभर की रस्मों को भुलाने को भी बैठा हूँ।

मोहब्बत की मैंने आज यू बेबसी सी देखी...
उसने मेरी तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।

मेरी तन्हाई को अब एक मेहमान चाहिए
मुझको फरेबी नहीं, एक इंसान चाहिए।
अँधेरे है ज़िन्दगी में दूर तलक बहुत,
मुझको उजालों का कारवां चाहिए।

 तोड़ लेती अगर तुम गुलाब होते,
जवाब देती अगर तुम सवाल होते,
सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं ,
पी लेती अगर तुम शराब होते।



Best Love Shayari



उनका हर अंदाज़ हकीकत है या ख्वाब है ,
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो ,
मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है।

तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ,
तेरी अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हू,
मदहोश हूँ अभी… थोड़ी देर में लिखता हूँ।

रूठ गया वो खुदा भी हमसे ,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।



Love Shayari





Love Shayari, Pyar Bhari Shayari




तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

एक पल की ये बात नहीं, दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है
पर  वो साथ ही क्या, जिसमे तेरा हाथ नहीं।

ऐ दोस्त हमने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद,
महसूस की है तेरी जरूरत कभी-कभी।

तेरी मीठी-मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती हैं,
रात में यह सोने नहीं देतीं, दिन में तरह-तरह के सवाल करती हैं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।



Best Love Shayari In Hindi




See Love Quotes In English...



एक ख्याल उनका और मुस्कराहट लबों से जाती नहीं,
कैसे बताये क्या जादू हैं, ये हर बात लफ्ज़ो से कही जाती नहीं।

 बन जाओ ख़ुशी मेरी , हसना है तुम्हारे साथ ,
बन जाओ खाव्हिश मेरी, उड़ना है तुम्हारे साथ,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी, जीना है तुम्हारे साथ।

तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं,
तुमसे मिलकर जाने किस गुमान में हूँ मैं,
देखो भूल गया सब पते-ठिकाने… आसमान में हूँ मैं।

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।



Love Shayari In Hindi




Love Shayari In Hindi




मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है...
बस एक तुम मिले,और ज़िन्दगी…मोहब्बत बन गई।

कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे,
जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे,
रूबरू करके कभी अपने महकते सुर्ख होंठ,
एक दो पल के लिए गुलदान कर देगा मुझे।

सीने में जो दब गए है, वो जज्बात क्या कहे,
खुद ही समझ जाओ, हर बात क्या कहे।

ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।



Love Story Shayari In Hindi



ये दो दिलों की अलग सी कहानी हैं,
हैं एक दीवाना और एक दीवानी हैं।

बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को,
यह दिल बेक़रार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझी नहीं प्यास इन होठों की अभी ,
ना जाने कब सुकून मिलेगा तेरे इन दीवाने को।

मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है,
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है।

तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।



Best Love Story Shayari In Hindi




Beautiful Hindi Love Shayari




तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।

मेरी हर खुशी का रास्ता,
तुझसे होकर गुजरता है,
अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम।

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।

कर्ज है तेरे ऊपर मेरे सजदो का,
मैंने एक अरसे से तुझे खुदा माना है।

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।



Love Story Shayari



सपना देखते हैं रात को आशिकी का,
और डरते हैं की जल्दी सुबह ना हो,
माशूक़ ढूंढते हैं खूबसूरत कोई,
और डरते हैं की वो बेवफा ना हो।

मेरी हर ख़ुशी , हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है ,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन ,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का,
मगर क्या करूँ, अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का।

बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है।

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह ... हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।



Best Romantic Shayari




Dil Love Shayari, Love Shayari 2020





मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।

ये अलग बात है कि तुम्हें यकींन नही आता,
पर ये दिल तुम्हारे सिवा कहीं और नही जाता।

बेताब सा रहने की आदत सी पड़ गई,
दिल में उनके प्यार की खुशबू बिखर गई,
आँखों से गुजरे थे वो एक ख्वाब की तरह,
उनकी हसीं सूरत मेरे दिल में उतर गई।

आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है।

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता,
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।



Best Romantic Shayari in Hindi



चलते चलते राह में उनसे पहली मुलाकात हुई,
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे अपने दिल की बात,
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई।

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लैब पर खिलेंगे मुस्कान बनकर,
कभी हमे अपने से जुड़ा न समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते ,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते ,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है , सपने टूटा नहीं करते।

मेरे दिल की धड़कनो को,
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया।

तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।



Romantic Shayari in Hindi




Royal Attitude Status In Hindi...


Love Shayari In Hindi For Boyfriend





जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था,
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।

फिज़ाओं से उलझकर एक हसीं ये राज़ जाना है,
जिसे कहते हैं मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है।

दुनिया में सभी है अजनबी,
हम हैं आपके लिए अजनबी,
आप हैं मेरे लिए अजनबी,
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
क्योकि अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती।

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती,
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त,
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।



love shayari in hindi, love shayari



जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ,
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

क्या कहूं तेरे प्यार ने ज़िन्दगी दी है,
मेरे दर्द लेकर मुझे ख़ुशी दी है,
अनछुआ प्यार जिसे मैंने बस महसूस किया है,
अपनाकर मुझे तूने बस प्यार ही प्यार दिया है।

जब भी जख्म तेरे यादों के भरने लगते है,
किसी बहाने हम तुम्हे याद करने लगते है।

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती।



beautiful hindi love shayari




Romantic Shayari, Dard Bhari Shayari





किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

कल रात चाँद बिल्कुल आप जैसा था,
वो ही खूबसूरती, वो ही नूर, वो ही गुरुर,
और वैसे ही.. आप की तरह दूर।

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

अब किससे कहें और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ,
इस दिल की झील सी आँखों में एक ख़्वाब बहुत बर्बाद हुआ,
यह हिज्र-हवा भी दुश्मन है उस नाम के सारे रंगों की,
वो नाम जो मेरे होंठों पर खुशबू की तरह आबाद हुआ।

एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के,
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।



Dard Bhari Shayari, Love Shayari 2020



एक सपने की तरह सजा कर रखु,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु,
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना,
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे शहर का महबूब बन जाता।

मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए ,
बिन तेरे ज़रूर मर जायेंगे।

ये आँखें हैं जो तुम्हारी , किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत हैं,
कोई पढ़ ले इन्हें अगर इक दफ़ा तो शायर हो जाए।

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।



dil love shayari




Love Shayari In Hindi For Girlfriend





ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों से लिया क्या है.
हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

तुम्हे देखना,
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना,
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना,
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना,
फिर तुम्हारा मेरे पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का।

जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना।

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा,
जैसे हर अमावस में चांद मागा,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।



hindi shayari love sad



मुझसे नफरत करके भी खुश ना रह पाओगे,
मुझसे दूर जाकर भी पास ही पाओगे ,
प्यार में दिमाग पर नहीं दिल पर ऐतबार करके देखिये ,
अपने आप को रोम – रोम में बसा पाएँगे।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है।

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

रूहानी इश्क़ होता है जब,
जिस्म की प्यास नहीं होती,
हवा का रंग नहीं होता,
इश्क़ की जात नहीं होती।



beautiful love shayari




Sad Love Shayari, Sad Shayari




जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है,
उसे लोगो से क्यों छुपाते है,
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना,
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।

ना गुलफाम चाहिए , ना सलाम चाहिए,
ना मुबारक का कोई पैगाम चाहिए ,
जिसको पी कर होश उड़ जाये ,
लबों पर ऐसा जाम चाहिए।

दुनिया की भीड़ में तुझे याद कर सकूँ कुछ पल ,
अजनबी राहों की तरफ कदम मोड़ता हूँ।

वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती।

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।



sad love shayari




आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।

अब किससे कहें और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ,
इस दिल की झील सी आँखों में एक ख़्वाब बहुत बर्बाद हुआ,
यह हिज्र-हवा भी दुश्मन है उस नाम के सारे रंगों की,
वो नाम जो मेरे होंठों पर खुशबू की तरह आबाद हुआ।

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम।

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

 कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।



love shayari in hindi for boyfriend




Romantic Shayari In Hindi, 

Love Story Shayari





दिल में दर्द है आँखों में बेकरारी है,
हमें लगी इश्क की अजीब बिमारी है।

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा ,
होंठों  के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।

लिख दूँ तो लफज़ तुम हो ,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो ,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो ,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।

हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,
क्यूँ ये वक़्त बेवक्त हमें याद करता रहता हैं।

होने लगीं दुआएं मुकम्मल मेरी,
आदत हुईं हैं मेरी अदाएं तेरी,
आँखों ही आँखों से वो दिल के पास होने लगे,
जो थे कल तक अनजाने अब ख़ास होने लगे।



pyar bhari shayari in hindi



तुम जो कहते हो ना.. ख़ुश रहा करो,
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो।

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
की परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होठों से निकल आते हैं।

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।

सुन पगली
जब तुम सामने आती हो, तो हम सब कुछ भूल जाते हैं,
और जब तुम दूर रहती हो,,,तो हम बहुत कुछ बोलना चाहते हैं।



Hindi Love Shayari, Best Love Shayari


More Hindi Shayari...


I hope you like our Best Love Shayari 2020 collection. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions, and more about Social Media
So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions                
                  Also, do not forget to share these superb Romantic Shayari along with your friends. 

If you want more love quotes and Love Story Shayari please tell me in the comment section.

              Tell us in the comment section which one Shayari you like most. Also, if you have some adorable poetry, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.

Thanks,
Have a great day!


0 Comments