Hey There,
Are you looking for the Best Sad Status in Hindi For Whatsapp, Facebook, and Instagram? Well, here I bring you the heart-touching sad Whatsapp status and captions.
So check it out and find out the best status for your profile. I'm sure you gonna love that Sad Shayari.
Also, tell me in the comment section below about your favorite caption. If you have some interesting status and then don't forget to share them with us.
All the way, Let's get it started.
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे !
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर.
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है !
जितनी सच्ची मोहब्बत उतना गहरा दर्द।
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे !
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
बिछड़ना था तो सीधा-सीधा बताती,
यूँ रंगमंच बना कर नाटक दिखलाने की क्या जरुरत थी…!
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है...
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं…!
जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहींआती !
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
कभी अकेले रहकर देखना लफ़्ज़ों से ज्यादा आंसू निकलते हैं।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई !
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !
मोहब्बत एक तरफा होती.. तो जुदाई सह भी लेते…
दर्द तो इस बात का है.. कि मोहब्बत उसे भी थी…!
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं !
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया !
बहुत याद आते हो तुम दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।
सब से झगड़ कर तुझे अपना बनाया था,
आखिर में वही हुआ जो लोगों ने बताया था।
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है !
मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी
तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !
उसे Online देख कर सोचता हूँ कि आज एक Message कर ही दूँ,
पर जानता हूँ तेरे औकात से छोटा तेरा Reply आएगा
और फिर उस Hmm, Accha, Okay, में मेरा दिल टूट जायेगा।
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द
क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है !
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
चेहरा देखकर इंसान को प चानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे !
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं !
वो बचपन ही अच्छे थे साहब, खिलौने टूटा करते थे दिल नहीं।
मज़बूरी में सुनने पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,
कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से रुसवा नहीं होता !
नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे !
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !
अक्सर ऐसा होता है कि, जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं,
वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है।
ना जाने ये कौन सा तरीका है उसका प्यार करने का,
कि उसका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का..!
हम दोनों ही धोखा खा गए हमने तुम्हे औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा
मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
“काश” ..समझ पाते तुम ये बात ……मेरे जाने से पहले !
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी..
पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समज कर छोड़ दिया..
ऐ खुदा कुछ और नहीं पल भर के लिए हवा ही बना दे
कसम से सिर्फ उन्हें छू कर ही लौट आएंगे
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया,
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले..
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपकी औकात देखती है!
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
आजकल रातों में नींद कम और तेरी याद ज्यादा आती है !
नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है..
कोई हमें मनाने वाला भी है.. पता चल जाता है !
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह, जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त दे दिया जाये.
कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है पर
सच तो यही है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है…..!
More Love Status In English...
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में
पर वो सबसे अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
बेशक आज वो किसी और की बाँहों में होगी,
पर उसके इश्क़ के चर्चे आज भी मुझसे शुरू हो कर मुझपर ही ख़त्म होते है।
अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता तुम्हे खोया है यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !
ख्वाब में जो मुलाकात हो जाए तुमसे.. मेरी सुबह मुस्कुराने लगती है।
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !
सारे दर्द मेरे तै ऐ दे दिए भोले इतना भरोशा मेरे पै !
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!
हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकेंअपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा !
बातों ही बातों में इतनी बात बिगड़ गई की फिर कभी बात ही ना हुई।
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है !
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है !
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ…!
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते हैं
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं !
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !
वोह नहीं मिलते तो क्या हुआ..इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है !
जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है !
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !
आज शायरी नहीं बस इतना सुन लो मैं तनहा हूँ और वजह तुम हो
तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।
भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की!
उस पर खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं था मेरे पास,
थोड़ा वक़्त था थोड़ा मैं दोनों बर्बाद हो गए।
ज़िंदा हो तब तक रिश्तों को वक़्त दो
Tajmahal को दुनिया ने देखा है Mumtaz ने नहीं..!
दुनिया की इस भीड़ में खुद को अकेला समझता हूँ
गुजरता हूँ करीब से तेरे और तुझे ही देखने को तरसता हूँ !
काश तेरी यादों से भी “तलाक तलाक तलाक”
बोलकर छुटकारा पा सकता !
सच बोल कर बेशक किसी का Dil तोड़ दो
लेकिन झूठ बोल कर किसी को दो पल की *ख़ुशी मत दो।
जो इंसान रोते रोते कहता है मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
please मुझे छोड़ कर मत जाओ
यकीन मानो उस इंसान से ज्यादा कोई और आपको प्यार कर ही नहीं सकता।
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं!
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को….
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई…. तुमने तो हाल भी न पूछा..
जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है
तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important होगया है…
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर मुद्दत बाद
उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया !
नसीब में एक खिलवाड़ बड़ा अजीब होता है
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही नसीब में नहीं होता।
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ ,
शायद तुम निकल जाओ दिल से खून के जरिये….!
पहले लोग आपके पास आते हैं फिर बहुत प्यार जताते हैं
और फिर जब आपको उनकी आदत पड़ जाती है तो
वो कहते हैं यार हमारा कोई Future नहीं है साथ में…
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते हैं
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था ..!
बहुत बुरा लगता है ना जब वो इंसान हमारी feelings का मजाक उड़ा दे जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
उनको तो फुरसत नहीं
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे!
कितनी अजीब हो गई है जिंदगी खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से!
मुझको मारा गया है नफरत से, मुझपे इलज़ाम था मोहब्बत की।
कुछ तो बात है चाहत में
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता ..!
मतलबी और धोखेबाज लोगों से जरा बचकर रहना जनाब,
ये अपनी जमीर तक बेच देते हैं अपनी भूख और लालच की चाह में।
हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के फिर खुद ही रो पड़ी
हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर!
रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे..!
दुःख पता है कब होता है जब वो इंसान जो हमारे online आने पे हमसे घंटो बिताया था
आज वो हमसे last seen तक छुपाता है…!
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये !
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारो होंगे मगर मेरी तो दुनिया ही तुम हो
यह दिल भी कितना भोला है….Hurt होकर भी Expectations रखता है
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं !
बचपन में दांत टूटते थे और जवानी में दिल।
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया, वो प्यार ही किस काम का जिसमें,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए ‘क़समें’ खानी पड़े!
मेरी मानो तो अपने Career पर ध्यान देना शुरू कर दो यारों
क्यूंकि मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यूँ ना हो एक दिन साथ छोड़ जाती है…
जिंदगी कुछ दिनों की है और मैं कुछ दिनों से परेशान हूँ!
वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!
जो लोग सबकी फिक्र करते हैं, अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता!
मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।
ख्याल रखा करो अपना क्युकी मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है !
जाते वक्त उसने मुझसे अजीब सी बात कही तुम जिंदगी हो मेरी,
और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है !
हवस होती तो पूरी भी कर लेते..,
महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी!
मैंने कब कहा, कीमत समझो तुम मेरी
अगर हमें बिकना ही होता तो, आज यूँ तन्हा न होते!
एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया ख्वाब वो देखा करो
जो पुरे हो रोज रोज हमसे भी रोया नहीं जाता
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन जो हर पल तुझे मिलने की जिद्द करती है
कितना नादान है ये दिल समझ कर भी समझता ही नही
मरता भी तो उसी पर है जो इसे कुछ समझता नही !!
कितना मनाते है आपको फिर भी आप मानती नहीं ,
दर्द हमें भी होता है ,पर आप है के जानती नहीं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!"
कभी_कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए नही होता…
किसी 1 शख्स को पढ़वाने के लिए भी होता हे.
बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने !
सभी बोलते है, लड़की क्या एक गयी तो दूसरी आएगी… लेकिन दोस्तों… जो पहले जाती है ना, वो तो दिल ही ले जाती है !!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा..
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा..
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले..
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका..
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे..
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन..
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे..
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है..
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है..
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है..
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है !
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत मत समझ लेना !
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !
किसी ने सच कहा है…
अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर,
अपने ग़मों की नुमाईस ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,
रोज रोज उसे पाने की खवाहिस ना कर.
छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !
काश वो पल वही थम जाए जब वो मुझे सीने से लगाए !
नम हैं आँखे मेरी, मगर एक भी आंसू बह ना पायेगा,
ये दिल भी कितना दगाबाज़ है यारो,
खुद को भूल जायेगा, मगर तुझे ना भूल पायेगा।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !
तेरी यादो के बिना जिन्दगी अधुरी है,
तू मिल जाये तो जिँदगी पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैँ मेरी खुशीयां,
बाकी सब के साथ हसना तो मेरी मजबूरी है.
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे फिर भी सकून उसी के पास मिलता है !
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !
जीवन की भाग दौड में क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है ।
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है !
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !
कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!
दर्द की भी अपनी एक अदा है
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !
Are you looking for the Best Sad Status in Hindi For Whatsapp, Facebook, and Instagram? Well, here I bring you the heart-touching sad Whatsapp status and captions.
So check it out and find out the best status for your profile. I'm sure you gonna love that Sad Shayari.
Also, tell me in the comment section below about your favorite caption. If you have some interesting status and then don't forget to share them with us.
All the way, Let's get it started.
Sad Status In Hindi 2020
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे !
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर.
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है !
जितनी सच्ची मोहब्बत उतना गहरा दर्द।
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !
Sad Love Quotes For Whatsapp
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे !
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
बिछड़ना था तो सीधा-सीधा बताती,
यूँ रंगमंच बना कर नाटक दिखलाने की क्या जरुरत थी…!
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है...
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं…!
Sad Quotes In Hindi
जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहींआती !
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
कभी अकेले रहकर देखना लफ़्ज़ों से ज्यादा आंसू निकलते हैं।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई !
Sad Whatsapp Status
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !
मोहब्बत एक तरफा होती.. तो जुदाई सह भी लेते…
दर्द तो इस बात का है.. कि मोहब्बत उसे भी थी…!
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं !
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया !
बहुत याद आते हो तुम दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाये।
Sad Status In Hindi For Life
सब से झगड़ कर तुझे अपना बनाया था,
आखिर में वही हुआ जो लोगों ने बताया था।
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है !
मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी
तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !
उसे Online देख कर सोचता हूँ कि आज एक Message कर ही दूँ,
पर जानता हूँ तेरे औकात से छोटा तेरा Reply आएगा
और फिर उस Hmm, Accha, Okay, में मेरा दिल टूट जायेगा।
Feeling Sad Images
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द
क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है !
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
चेहरा देखकर इंसान को प चानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे !
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं !
वो बचपन ही अच्छे थे साहब, खिलौने टूटा करते थे दिल नहीं।
मज़बूरी में सुनने पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,
कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से रुसवा नहीं होता !
Sad Love Quotes In Hindi
नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे
एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे !
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !
अक्सर ऐसा होता है कि, जिस रिश्ते को हम अपनी ज़िन्दगी मान के चलते हैं,
वो असल में हमसे ही हमारी ज़िन्दगी छीन रहा होता है।
ना जाने ये कौन सा तरीका है उसका प्यार करने का,
कि उसका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का..!
हम दोनों ही धोखा खा गए हमने तुम्हे औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा
Sad Quotes Images
मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
“काश” ..समझ पाते तुम ये बात ……मेरे जाने से पहले !
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी..
पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समज कर छोड़ दिया..
ऐ खुदा कुछ और नहीं पल भर के लिए हवा ही बना दे
कसम से सिर्फ उन्हें छू कर ही लौट आएंगे
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया,
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला, ना यार मिला!
Sad Shayari Status
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले..
जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपकी औकात देखती है!
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
आजकल रातों में नींद कम और तेरी याद ज्यादा आती है !
नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है..
कोई हमें मनाने वाला भी है.. पता चल जाता है !
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह, जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त दे दिया जाये.
कहते है कि वक्त सारे घाव भर देता है पर
सच तो यही है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है…..!
More Love Status In English...
Sad Love Shayari
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में
पर वो सबसे अलग थी जो किस्मत में नहीं थी
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर..
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
बेशक आज वो किसी और की बाँहों में होगी,
पर उसके इश्क़ के चर्चे आज भी मुझसे शुरू हो कर मुझपर ही ख़त्म होते है।
अगर तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म ख़त्म हो जाता तुम्हे खोया है यक़ीनन कहानी लम्बी चलेगी
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !
Sad Shayari In Hindi
ख्वाब में जो मुलाकात हो जाए तुमसे.. मेरी सुबह मुस्कुराने लगती है।
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !
सारे दर्द मेरे तै ऐ दे दिए भोले इतना भरोशा मेरे पै !
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू!
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!
हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकेंअपनी !
मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा !
Very Sad Shayari
बातों ही बातों में इतनी बात बिगड़ गई की फिर कभी बात ही ना हुई।
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है की रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती है !
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है !
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ…!
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते हैं
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं !
Sad Quotes About Life In Hindi
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !
वोह नहीं मिलते तो क्या हुआ..इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है !
जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है !
लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !
आज शायरी नहीं बस इतना सुन लो मैं तनहा हूँ और वजह तुम हो
तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।
भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की!
Sad Status Images
उस पर खर्च करने के लिए बहुत कुछ नहीं था मेरे पास,
थोड़ा वक़्त था थोड़ा मैं दोनों बर्बाद हो गए।
ज़िंदा हो तब तक रिश्तों को वक़्त दो
Tajmahal को दुनिया ने देखा है Mumtaz ने नहीं..!
दुनिया की इस भीड़ में खुद को अकेला समझता हूँ
गुजरता हूँ करीब से तेरे और तुझे ही देखने को तरसता हूँ !
काश तेरी यादों से भी “तलाक तलाक तलाक”
बोलकर छुटकारा पा सकता !
सच बोल कर बेशक किसी का Dil तोड़ दो
लेकिन झूठ बोल कर किसी को दो पल की *ख़ुशी मत दो।
जो इंसान रोते रोते कहता है मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
please मुझे छोड़ कर मत जाओ
यकीन मानो उस इंसान से ज्यादा कोई और आपको प्यार कर ही नहीं सकता।
Sad Love Quotes In Hindi
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं!
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को….
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई…. तुमने तो हाल भी न पूछा..
जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है
तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important होगया है…
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर मुद्दत बाद
उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया !
नसीब में एक खिलवाड़ बड़ा अजीब होता है
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही नसीब में नहीं होता।
Sad Whatsapp DP
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ ,
शायद तुम निकल जाओ दिल से खून के जरिये….!
पहले लोग आपके पास आते हैं फिर बहुत प्यार जताते हैं
और फिर जब आपको उनकी आदत पड़ जाती है तो
वो कहते हैं यार हमारा कोई Future नहीं है साथ में…
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते हैं
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था ..!
बहुत बुरा लगता है ना जब वो इंसान हमारी feelings का मजाक उड़ा दे जिससे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
Heart Touching Shayari In Hindi
उनको तो फुरसत नहीं
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे!
कितनी अजीब हो गई है जिंदगी खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से!
मुझको मारा गया है नफरत से, मुझपे इलज़ाम था मोहब्बत की।
कुछ तो बात है चाहत में
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता ..!
मतलबी और धोखेबाज लोगों से जरा बचकर रहना जनाब,
ये अपनी जमीर तक बेच देते हैं अपनी भूख और लालच की चाह में।
हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के फिर खुद ही रो पड़ी
हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर!
Sad Shayari image
रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे..!
दुःख पता है कब होता है जब वो इंसान जो हमारे online आने पे हमसे घंटो बिताया था
आज वो हमसे last seen तक छुपाता है…!
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये !
तुम्हारी दुनिया में हम जैसे हजारो होंगे मगर मेरी तो दुनिया ही तुम हो
यह दिल भी कितना भोला है….Hurt होकर भी Expectations रखता है
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं !
Breakup Status In Hindi
बचपन में दांत टूटते थे और जवानी में दिल।
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया, वो प्यार ही किस काम का जिसमें,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए ‘क़समें’ खानी पड़े!
मेरी मानो तो अपने Career पर ध्यान देना शुरू कर दो यारों
क्यूंकि मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यूँ ना हो एक दिन साथ छोड़ जाती है…
जिंदगी कुछ दिनों की है और मैं कुछ दिनों से परेशान हूँ!
वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!
जो लोग सबकी फिक्र करते हैं, अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता!
Breakup Shayari
मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।
ख्याल रखा करो अपना क्युकी मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है !
जाते वक्त उसने मुझसे अजीब सी बात कही तुम जिंदगी हो मेरी,
और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है !
हवस होती तो पूरी भी कर लेते..,
महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी!
मैंने कब कहा, कीमत समझो तुम मेरी
अगर हमें बिकना ही होता तो, आज यूँ तन्हा न होते!
एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया ख्वाब वो देखा करो
जो पुरे हो रोज रोज हमसे भी रोया नहीं जाता
Sad Shayari
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन जो हर पल तुझे मिलने की जिद्द करती है
कितना नादान है ये दिल समझ कर भी समझता ही नही
मरता भी तो उसी पर है जो इसे कुछ समझता नही !!
कितना मनाते है आपको फिर भी आप मानती नहीं ,
दर्द हमें भी होता है ,पर आप है के जानती नहीं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!"
कभी_कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए नही होता…
किसी 1 शख्स को पढ़वाने के लिए भी होता हे.
बर्बाद करना था तो किसी और तरीके से करते जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने !
Emotional Shayari
सभी बोलते है, लड़की क्या एक गयी तो दूसरी आएगी… लेकिन दोस्तों… जो पहले जाती है ना, वो तो दिल ही ले जाती है !!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा..
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा..
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले..
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा !!
तजुर्बे ने एक बात सिखाई है नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !
Alone Status In Hindi
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका..
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे..
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन..
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे..
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है..
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है..
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है..
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है !
महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत मत समझ लेना !
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !
Sad Love Images
किसी ने सच कहा है…
अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर,
अपने ग़मों की नुमाईस ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,
रोज रोज उसे पाने की खवाहिस ना कर.
छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !
काश वो पल वही थम जाए जब वो मुझे सीने से लगाए !
नम हैं आँखे मेरी, मगर एक भी आंसू बह ना पायेगा,
ये दिल भी कितना दगाबाज़ है यारो,
खुद को भूल जायेगा, मगर तुझे ना भूल पायेगा।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !
New Sad Shayari
तेरी यादो के बिना जिन्दगी अधुरी है,
तू मिल जाये तो जिँदगी पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैँ मेरी खुशीयां,
बाकी सब के साथ हसना तो मेरी मजबूरी है.
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे फिर भी सकून उसी के पास मिलता है !
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !
जीवन की भाग दौड में क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है ।
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले आज भी है !
Sad Images In Hindi
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !
कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!
दर्द की भी अपनी एक अदा है
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !
I hope you like our Sad Status In Hindi 2020 collection. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions and more about Social Media. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions.
Also, do not forget to share these superb Shayari along with your friends. If you want more Shayari in Hindi please tell me in the comment section.
Tell us in the comment section which one caption you like most. Also, if you have some adorable Sad Quotes, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
Also, do not forget to share these superb Shayari along with your friends. If you want more Shayari in Hindi please tell me in the comment section.
Tell us in the comment section which one caption you like most. Also, if you have some adorable Sad Quotes, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.
Thanks,
Have a great day!
0 Comments