267+ Best Friends Quotes In Hindi 2020 - Dosti Shayari

Hey, you awesome one, 
Are you looking for Best Friends Quotes In Hindi 2020? Here I bring you the collection of coolest ever captions for friends and I'm sure you gonna love this. 

So just check out this Hindi Shayari, and find out the best Dosti status in Hindi for your profile.

      Also, tell me in the comment section below which one you like the most. If you have some interesting captions, don't forget to share them with me. 

All the way, Here we go...



 Best Friends Quotes In Hindi 2020 - Dosti Shayari





Best Friends Quotes In Hindi 2020





कोन कहता है की #यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई #निभाने वाला हो तो #दुनिया याद करती है..!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं

कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, 
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, 
कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए।

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि 
अच्छी दोस्ती की कोई Expire Date नहीं  होती!

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं, 
#मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है.।




dosti shayari




#Style ऐसा करो की #दुनिया देखती जाये,
और #यारी ऐसी करो की #दुनिया जलती रह जाए..!

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया, 
रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया, 
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के, 
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया!!

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में
(Emotional Friendship Quotes In Hindi)

 हम #दोस्ती करते हैं तो #अफसाने लिखे जाते हैं,
और #दुश्मनी करते हैं तो #तारिखे लिखी जाती हैं..!




dosti shayari in hindi - Best Friends Quotes In Hindi 2020



वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे, 
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे, 
जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना, 
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे!!

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

दोस्ती का फर्स्ट एंड लास्ट रूल… इज्जत नहीं देनी चाहे जो हो जाये।

#वक़्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त,
#मजा तो तब आये जब #वक़्त #बदल जाये और #यार ना बदले..!

नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने, 
इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं!




hindi shayari - Best Friends Quotes In Hindi 2020




एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है

दो अक्षर की “ मौत “ और तीन #अक्षर के “ जीवन “ में ढाई अक्षर का “ दोस्त “ हमेशा #बाजी मार जाता है।

 #यारों की #यारी भी #खिचड़ी से #कम नहीं,
स्वाद #भले ही न रहे पर कमबख्त #भूख मिटा देती है..!

तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफान मचाएंगे, 
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे, 
अगर तेरे दोस्ती जिंदगी भर साथ दे, 
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे!!

मुझे नहीं पता की मैं एक #बेहतरीन Dost हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी #Dosti है... वे बहुत बेहतरीन हैं।



best friend status - Best Friends Quotes In Hindi 2020






Best Friends Hindi Shayari, 

Friendship Attitude Status In Hindi




मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

 #यारा तेरी #यारी को मेने तो #खुदा माना,
#याद करेगी #दुनिया तेरा मेरा #अफसाना...!

Style ऐसा करो की #दुनिया देखती जाये,
और #यारी ऐसी करो की #दुनिया जलती रह जाए..!
(Best Friend Quotes In Hindi For Girl)

Friend: तू बहुत गंदी गालियां देती है यार ! 
Me: अच्छी वाली तू बता दे? वह भी दे दूंगा!

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है

दोस्त वो है जिसे आप 4am पर कॉल कर सकते हैं!



best friend captions - Best Friends Quotes In Hindi 2020



 #फर्क तो अपने-अपने #सोच में है.... वरना
#दोस्ती भी #मोहब्बत से कम नही होती..!

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है, 
दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है!

 हमारी और आपकी #दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. #सैलरी हमारी हो..!

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना 
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !



friendship quotes in hindi



कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते, 
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..

अपनी #दोस्ती का बस #इतना सा #असूल है,
जो तू #कुबूल है, तो #तेरा सब कुछ #कुबूल है..!

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, 
सितारों के आंगन में हो घेरा तेरा, 
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, 
ही तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा…

हम #दोस्तों के होते बुरा #टाइम ⏰नही आ सकता,❌
अगर आ भी जाए😒 तो #हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक💪 सकता !!
(Friendship Quotes In Hindi For Whatsapp)


सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते



friendship status in hindi




दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
पक्की तो  सड़क भी होती है!

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, 
ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में..

#दोस्ती हर चहरे की मीठी #मुस्कान होती है,
#दोस्ती ही सुख दुख की #पहचान होती है,
रूठ भी गऐ #हम तो #दिल पर मत लेना,
क्योकी #दोस्ती जरा सी #नादान होती है...!

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, 
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे!



shayari - Best Friends Quotes In Hindi 2020



दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी

तेरी #दोस्ती👬 के साये में 👉#जिंदा हैं अब तक,
हम तो #तुझको खुदा👆 का दिया हुआ #ताबीज़👑 😇मानते हैं !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है… 
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!


कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.

करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे #इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा...!




attitude status in hindi - Best Friends Quotes


फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है, 
मुस्कुरा के गम भूलना जिन्दगी है, 
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ, 
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

कितनी #छोटी सी दुनिया🌏 है मेरी, #एक मै हूँ 😣
और एक मेरा 👉#पागल_दोस्त !!

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

हमारी दोस्ती तो सुरों का साज है, हमें जिस पर नाज है, 
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, 
दोस्ती हमारी वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
(Friends Forever Status In Hindi)

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है !




romantic shayari - Best Friends Shayari



More Yaari Disti Quotes In Hindi...



Dosti Shayari In Hindi, 

Best Friend Status & Quotes In Hindi




#दोस्ती में दोस्त #दोस्त का ख़ुदा होता है,
#महसूस तब होता है जब दोस्त #दोस्त से जुदा  होता है..!

किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बनके रहना कमाल होता है।

अगर दोस्ती ही दौलत है,
तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान हैं
क्यूंकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त हैं

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.

वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है, 
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है।




motivational quotes in hindi



वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं 
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक ।

क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में, 
रहते तो दोनों दिल में ही है, 
लेकिन फर्क तो है, बरसों बाद मिलने पर, 
दोस्ती सीने से लगा लेती है, 
और मोहब्बत नजर चुरा लेती है। 

तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना
शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं

किसी के हाथ👇 में हीरा💎 किसी के कान👂 में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं.




friends love shayari in hindi



कभी मिल सको तो इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त, 
वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज कितने मिलते है.. 

 #यारी निभाते हैं जान देकर...
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर...!

ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है, 
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी !!
(Royal Friendship Status In Hindi)

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके

देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, 
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..तेरे हर मर्ज की दवा वही है !




good morning shayari - Best Friends Status



जब भी कोई दोस्त पूछता है हमसें भाभी कैसी है
दिल❤ की “धड़कनें” रुक जाती हैं,
और जुबान पे एक ही सवाल आता है कौन सी..?

#दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है...!

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, 
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, 
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, 
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.

हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हैं
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमें आता नहीं

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , 
वफा करने वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते हैं….!!



best friends dard bhari shayari



#दोस्ती में लोग #जान भी देते है,
लेकिन अपनी #जान का,
#Mobile नंबर नहीं देते...!

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना; 
मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं !
(Royal Dosti Status In Hindi)

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे तो कमीने, 
लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।

#दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता है
और ये #सिखाने के लिए,
कोई #स्कूल नहीं होता है...!



Best friends love quotes in hindi



दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं 
वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है

कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है,
और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.

अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं.

असली हीरे की चमक नहीं जाती, 
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती, 
कुछ दोस्त होते है इतने खास कि दूर होने पर भी 
उनकी महक कभी नहीं जाती।



Best friends love status in hindi




More Attitude Status Hindi...



Friendship Status In Hindi, 

Friendship Shayari, Fb Status In Hindi





ये दिल DOSTI की धडकन है.
जब तक DOST सलामत रहेगा.
तब तक ये धडकता रहेगा….

यदि आपके सौ मित्र भी हैं तो भी कम हैं उन्हें निरंतर और बढ़ाओ। 
यदि आपका एक शत्रु है, तो बहुत ज्यादा है उसे और घटाओ ।

दोस्ती में #सच्चाई और ”
दोस्ती ” में #अच्छाई कभी कम नही हो सकती`,,,,,

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, 
लेकिन समय सबके पास था। 
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

दिल तो # Lovers तोड़ते हैं, हम तो # सच्चे दोस्त हैं,सिर्फ़ #दिल जोड़ते हैं…

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!




Best Friends good morning quotes in hind



दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता 
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

अपना तो_कोई Friends ‍‍‍ नही है
सब साले कलेजे❤_के टुकडे है

मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो 
उसे मजबूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये ।
(Sachi Dosti Status In Hindi)

#यारों की #यारी भी #खिचड़ी से #कम नहीं,
स्वाद #भले ही न रहे पर कमबख्त #भूख मिटा देती है..!

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ धन नहीं ले जा पायेगा.




yari dosti sad status in hindi



हम #दोस्ती करते हैं तो #अफसाने लिखे जाते हैं,
और #दुश्मनी करते हैं तो #तारिखे लिखी जाती हैं..!

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था.

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल… दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो

कुछ खोये बिना हमने पाया है, 
कुछ मांगे बिना हमें मिला है, 
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर ,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !

दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नहीं होता
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनाता है और बुरे टाइम पे भी !




yaari dosti funny shayari



सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! 
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!

वक़्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त,
#मजा तो तब आये जब #वक़्त #बदल जाये और #यार ना बदले..!

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
 जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!

 कोन कहता है की #यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई #निभाने वाला हो तो #दुनिया याद करती है..!




friendship shayari




तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए

शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए.

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,

हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

दोस्त एक ऐसा चोर होता है.. जो आंखो से आंसू, 
चेहरे से परेशानी, दिल से मायुसी, जिंदगी से दर्द और, 
हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है..!!

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,

दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

#दोस्ती में दोस्त #दोस्त का ख़ुदा होता है,
#महसूस तब होता है जब दोस्त #दोस्त से जुदा  होता है..!



caption for friends in hindi



किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,

यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
 शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता...!!

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
(Dosti Shayari)


कितने कमाल की होती है न #दोस्ती, 
वजन होता है, लेकिन #बोझ नहीं होती।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।






Best friends shayari in hindi



More Hindi Status...




I hope you like our Best Friends Quotes In Hindi 2020 collection. We often bring you the loveable Whatsapp Status, Instagram Captions and more about Social Media. So for a lot of content like this please like and follow Awesome Captions. 
                  Also, do not forget to share these superb statuses along with your friends. If you want Whatsapp Status One Word, Whatsapp Status Video, and Whatsapp Status Hindi please tell me in the comment section.

Tell us in the comment section which one caption you like most. Also, if you have some adorable Best Friend Captions, don't forget to share them with us.
Stay Tuned.

Thanks,

Have a great day!

  

0 Comments